खगड़िया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता और प्रत्याशी दोनों कमर कस चुके हैं. एक तरफ जनता यह विचारने में लगी है कि किसे वोट दिया जाए तो वहीं उम्मीदवार इस जुगत में हैं कि किस तरह से वोटरों को लुभाया जाए.
इसी क्रम में महागठबंधन प्रत्याशी व वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने खगड़िया लोकसभा में जनसम्पर्क कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की.
विकास करने का दावा कर रहें है मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर खगड़िया की जनता उन्हें चुनती है तो वे जिले के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और आरएसएस ने संविधान को खतरे में डाल दिया है. हमारी पार्टी लालू यादव के विचारों, आदर्शों पर चलकर संविधान की रक्षा करेगी.