खगड़िया: जिले में कई फर्जी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. आए दिन इन फर्जी नर्सिंग होम से जच्चे और बच्चे की मौत की खबरें आती हैं. ताजा मामला जिले के महेशखूंट बाजार का है, जहां एक निजी नर्सिंग होम में जच्चे-बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच-107 जाम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, महदीपुर निवासी अमित कुमार ने पत्नी की प्रसव पीड़ा के बाद उसे महेशखूंट स्थित टाटा इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आनन-फानन में महिला का प्रसव कराने का प्रयास किया गया. जिसमें बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रसव गलत तरीके से कराया गया. प्रसव के दौरान बच्चे का शरीर बाहर आ गया और सिर अंदर ही रह गया.
आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा
इसके बाद अस्पताल के महिला डॉक्टर को सूचना दी गई. डॉक्टर एक दिन बाद बेगूसराय से अस्पताल आई. फिर जाकर महिला का ऑपरेशन हुआ और बच्चे का सिर महिला के पेट से निकाला गया. इसी दौरान महिला की भी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और एनएच-107 जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल प्रशासनिक देखरेख में अस्पताल को सील कर दिया गया है.