खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में लगातार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा रहा है. आए दिन पुलिस को सफलता मिलती रही है. खासकर जब से मुंगेर और खगड़िया के बीच श्रीकृष्ण सेतु का निर्माण हुआ है तब से जिले में मिनी गन फैक्ट्री का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले में एसटीएफ की टीम ने की.
यह भी पढ़ेंः Khagaria News: महिला सिपाही के पति का हथियार लहराते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदनः बिहार एसटीएफ की टीम ने खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मथार के जंगली टोल से छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. जिसमें दो हथियार तस्कर छेदी यादव पिता स्वर्गीय भोला यादव व रणवीर यादव पिता राजो यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और औजार बरामद किया है.
भारी मात्रा में हथियार बरामदः गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से अवैध हथियार के साथ कई सामग्री बरामद की गई है. जिसमें दो देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली 28 निर्मित देसी पिस्तौल, 3 राइफल बैरल, एक खोखा एक पिलेट, तीन पिस्टल मैगजीन, एक ड्रिल मशीन के अलावे काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे उपकरण बरामद हुए हैं एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा लगातार कुख्यात वांछित अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर की जा रही है.
हथियार तस्कर गिरफ्तारः बता दें कि पुलिस मिनी गन फैक्ट्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया जिले में अवैध रूप से अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसके बाद छापेमारी कर 2 हथियार तस्कर के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुआ है. इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.