खगड़ियाः चौथम प्रखंड के टेकरिया गांव में कोसी नदी अभी से ही अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है. यहां करीब 1 साल से कटाव लगातार हो रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से कोसी के कटाव में ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है.
बता दें कि अब तक कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों एकड़ जमीन कोसी के गोद में समा चुकी हैं. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अभी भी जिला प्रसाशन कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साधे बैठा है. शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.
![khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3045697_kosi.png)
दहशत में गांव के लोग
नदी से मात्र 10 फीट की दूरी पर सड़क है. जिस वृद्धि से कटाव हो रहा है. उसको देखकर अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि एक महीने के अंदर गांव की मुख्य सड़क कोसी नदी में समा जाएगी. गांव में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जायेगा. वहीं सड़क के किनारे बिजली के पोल भी हैं. अगर सड़क कटती है तो साथ में बिजली के खंभे भी नदी में समा जाएंगे.
गांव के बिजली भी होगी गुल
अगर ऐसा होता है तो आवागमन के साथ-साथ तकरिया गांव और आसपास के सभी गांवों की बिजली गुल हो जायेगी. सरसावा पंचायत के ग्रामीण कहते हैं कि पिछले साल शिसवा गांव के समीप कोसी के कटाव में सड़क नदी में समा चुकी है. इस सड़क को अब तक ठीक नहीं किया गया है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीण कहते हैं कि कई बार उन्होंने लिखित रूप से जिला अधिकारी को आवेदन दिया है. उनसे विनती की गई है कि कटाव रोकने के लिए कोई उचित कदम उठाया जाय. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर है. साथ ही इस गांव से पलायन करने का भी फैसला ले लिया है.