ETV Bharat / state

खगड़ियाः कोसी के कटाव से दहशत में ग्रामीण, घर छोड़कर जाने की तैयारी - अनहोनी

कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों एकड़ जमीन कोसी की गोद में समा चुकी हैं. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अभी भी जिला प्रसाशन चुप्पी साधे बैठा है.

कोसी नदी के कटाव
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 12:18 PM IST

खगड़ियाः चौथम प्रखंड के टेकरिया गांव में कोसी नदी अभी से ही अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है. यहां करीब 1 साल से कटाव लगातार हो रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से कोसी के कटाव में ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है.

बता दें कि अब तक कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों एकड़ जमीन कोसी के गोद में समा चुकी हैं. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अभी भी जिला प्रसाशन कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साधे बैठा है. शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.

khagaria
कोसी नदी के कटाव

दहशत में गांव के लोग
नदी से मात्र 10 फीट की दूरी पर सड़क है. जिस वृद्धि से कटाव हो रहा है. उसको देखकर अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि एक महीने के अंदर गांव की मुख्य सड़क कोसी नदी में समा जाएगी. गांव में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जायेगा. वहीं सड़क के किनारे बिजली के पोल भी हैं. अगर सड़क कटती है तो साथ में बिजली के खंभे भी नदी में समा जाएंगे.

कोसी नदी के कटाव

गांव के बिजली भी होगी गुल
अगर ऐसा होता है तो आवागमन के साथ-साथ तकरिया गांव और आसपास के सभी गांवों की बिजली गुल हो जायेगी. सरसावा पंचायत के ग्रामीण कहते हैं कि पिछले साल शिसवा गांव के समीप कोसी के कटाव में सड़क नदी में समा चुकी है. इस सड़क को अब तक ठीक नहीं किया गया है.

क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीण कहते हैं कि कई बार उन्होंने लिखित रूप से जिला अधिकारी को आवेदन दिया है. उनसे विनती की गई है कि कटाव रोकने के लिए कोई उचित कदम उठाया जाय. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर है. साथ ही इस गांव से पलायन करने का भी फैसला ले लिया है.

खगड़ियाः चौथम प्रखंड के टेकरिया गांव में कोसी नदी अभी से ही अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है. यहां करीब 1 साल से कटाव लगातार हो रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से कोसी के कटाव में ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है.

बता दें कि अब तक कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों एकड़ जमीन कोसी के गोद में समा चुकी हैं. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अभी भी जिला प्रसाशन कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साधे बैठा है. शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.

khagaria
कोसी नदी के कटाव

दहशत में गांव के लोग
नदी से मात्र 10 फीट की दूरी पर सड़क है. जिस वृद्धि से कटाव हो रहा है. उसको देखकर अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि एक महीने के अंदर गांव की मुख्य सड़क कोसी नदी में समा जाएगी. गांव में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जायेगा. वहीं सड़क के किनारे बिजली के पोल भी हैं. अगर सड़क कटती है तो साथ में बिजली के खंभे भी नदी में समा जाएंगे.

कोसी नदी के कटाव

गांव के बिजली भी होगी गुल
अगर ऐसा होता है तो आवागमन के साथ-साथ तकरिया गांव और आसपास के सभी गांवों की बिजली गुल हो जायेगी. सरसावा पंचायत के ग्रामीण कहते हैं कि पिछले साल शिसवा गांव के समीप कोसी के कटाव में सड़क नदी में समा चुकी है. इस सड़क को अब तक ठीक नहीं किया गया है.

क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीण कहते हैं कि कई बार उन्होंने लिखित रूप से जिला अधिकारी को आवेदन दिया है. उनसे विनती की गई है कि कटाव रोकने के लिए कोई उचित कदम उठाया जाय. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर है. साथ ही इस गांव से पलायन करने का भी फैसला ले लिया है.

Intro:खगडिया:कोशी नदी के कटाव से दहशत के साये में जीने को मजबूर है ग्रामीण।जिला प्रसाशन बना है मूक दर्शक


Body:खगडिया:कोशी नदी के कटाव से दहशत के साये में जीने को मजबूर है ग्रामीण।जिला प्रसाशन बना है मूक दर्शक।

खगडिया के चौथम प्रखंड के टेकरिया गांव में कोशी नदी अभी से ही अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है करीब 1 साल से कटाव लगतार हो रहा है वही पिछले कुछ दिनों से कोशी का कटाव में ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है।अब तक कोशी नदी के कटाव से सैकड़ो एकड़ जमीन कोशी के गोद मे समा चुका है लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अभी भी जिला प्रसाशन चुपी साधे बैठा है।

अब तक का कटाव से नुकसान
सैकड़ो एकड़ जमीन अब तक कोशी नदी निगल चुकी है और अब बारी है नदी से मात्र 10 फिट के दूरी पर प्रधानमंत्री सड़क की जिस वृद्धि से कटाव हो रही है उसको देख कर अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि महीने दिन के अंदर गांव की मुख्य सड़क कोशी नदी में समा जायगा और गांव में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जायेगा वही सड़क के किनारे बिजली के पोल भी है अगर सड़क कटती है तो साथ मे बिजली के खम्बे भी नदी में जा समाएगा जिस से आवागमन के साथ तकरिया गांव और आसपास के सभी गांवो की बिजली गुल हो जायेगी

दहसत में ग्रामीण
सरसावा पंचायत के ग्रामीण कहते है कि पिछले साल शिसवा गांव के समीप कोशी के कटाव में प्रधानमंत्री सड़क नदी में समा चुका है जिसको अब तक ठीक नही किया गया है और बारी है टकरिया गांव की सड़क की,ग्रामीण कहते है कि हमारी सैकड़ो एकड़ जमीन अब तक नदी निगल चुकी है लेकिन जिला प्रसाशन अब तक कोई ठोस कदम नही उठा रही है।यही हाल रहा तो हमलोग बहुत जल्दी पलायन करने को मजबूर हो जायंगे।

जिला प्रसाशन पर ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीण कहते है कि कई बार हमने लिखित रूप से जिला अधिकारी को आवेदन दिया कि कटाव रोकने के लिए कोई उचित कदम उठाया जाय लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नही होने के वजह से गांव के लोग दहसत में जीने को मजबूर है



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.