ETV Bharat / state

RUSSIA UKRAINE WAR: यूक्रेन में फंसे खगड़िया के मेडिकल छात्र लगा रहे मदद की गुहार - russia declares war on ukraine

यूक्रेन में फंसे बिहार के सैकड़ों छात्र सरकार मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसमें खगड़िया के भी कई छात्र (Khagaria Medical students trapped in ukraine) शामिल हैं. इन छात्रों का कहना है कि इस युद्ध के चलते उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें यहां से निकाले. फिलहाल वे जैसे तैसे समय काट रहे हैं. छात्रों का कहना है कि खाना-पानी मिल रहा है लेकिन वे दहशत में हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Russia Ukraine War
Russia Ukraine War
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 1:19 PM IST

खगड़िया: सोवियत रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) आरंभ हो चुका है. उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये बिहार के सैकड़ों छात्र वहां अटके (Bihar students stuck in Ukraine) हुए हैं. खगड़िया जिले के विभिन्न प्रखंडों से अब तक चार मेडिकल छात्रों की पहचान सामने आई है जो रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे हैं. इसमें अंकित राज, मानसी प्रखण्ड के अब्दुल हासिम, रोहित कुमार और रवि कृष्ण शामिल हैं. सभी वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.

इनमें बलहा गांव के पूर्व मुखिया संजीव कुमार के पुत्र रवि कृष्ण, खुटिया के दशरथ प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित कुमार और सैदपुर के मो. अब्दुल हादी के पुत्र मो. अब्दुल हाशिम शामिल हैं. सभी के परिजन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए चिंतित हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट पर हमले बाद इन छात्रों की चिंता और परेशानी बढ़ गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: 'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'

अब्दुल हाशिम और रोहित कुमार कीव से 50 किलोमीटर दूर बैनिस्टा मेडिकल कालेज के हॉस्टल में हैं. इन दोनों को हॉस्टल संचालक ने यूक्रेन छोड़ने को कहा है. दोनों का एयर टिकट मार्च का बना हुआ है. रवि कृष्ण भी कीव से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर किराए के मकान में रह रहे हैं. हाशिम के पिता अब्दुल हादी ने बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे बेटे से बात हुई थी. उसने बताया कि हॉस्टल में हूं.

उसका 14 मार्च का हवाई जहाज का टिकट बना है. मेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्र मो. हाशिम ने बताया कि हॉस्टल इंचार्ज ने कहा कि ऑफ लाइन पढ़ाई अभी नहीं होगी. स्थिति को देखते हुए अपने देश चले जाएं. खाना-पानी मिल रहा है लेकिन दहशत का माहौल है. वहीं, युक्रेन के खारविक मेडिकल युनिवर्सिटी के छात्र अंकित राज ने अपने घर वीडीओ भेजकर हालात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे बिहार के दिलशाद की मां का दर्द- '3 साल हो गए देखे हुए.. कोई मेरे बच्चे को वापस ला दो'

अंकित राज का कहना है सभी लोग अपना घर छोड़कर मेट्रो स्टेशन पर आ गए हैं क्योकि मेट्रो स्टेशन बम के हमले से सुरक्षित रख सकता है. अंकित राज ने भारत सरकार और बिहार सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित युक्रेन से बाहर निकालने की व्यवस्था की जाये. उनका कहना है कि उन्हें अब डर लग रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़िया: सोवियत रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) आरंभ हो चुका है. उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये बिहार के सैकड़ों छात्र वहां अटके (Bihar students stuck in Ukraine) हुए हैं. खगड़िया जिले के विभिन्न प्रखंडों से अब तक चार मेडिकल छात्रों की पहचान सामने आई है जो रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे हैं. इसमें अंकित राज, मानसी प्रखण्ड के अब्दुल हासिम, रोहित कुमार और रवि कृष्ण शामिल हैं. सभी वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.

इनमें बलहा गांव के पूर्व मुखिया संजीव कुमार के पुत्र रवि कृष्ण, खुटिया के दशरथ प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित कुमार और सैदपुर के मो. अब्दुल हादी के पुत्र मो. अब्दुल हाशिम शामिल हैं. सभी के परिजन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए चिंतित हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट पर हमले बाद इन छात्रों की चिंता और परेशानी बढ़ गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: 'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'

अब्दुल हाशिम और रोहित कुमार कीव से 50 किलोमीटर दूर बैनिस्टा मेडिकल कालेज के हॉस्टल में हैं. इन दोनों को हॉस्टल संचालक ने यूक्रेन छोड़ने को कहा है. दोनों का एयर टिकट मार्च का बना हुआ है. रवि कृष्ण भी कीव से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर किराए के मकान में रह रहे हैं. हाशिम के पिता अब्दुल हादी ने बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे बेटे से बात हुई थी. उसने बताया कि हॉस्टल में हूं.

उसका 14 मार्च का हवाई जहाज का टिकट बना है. मेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्र मो. हाशिम ने बताया कि हॉस्टल इंचार्ज ने कहा कि ऑफ लाइन पढ़ाई अभी नहीं होगी. स्थिति को देखते हुए अपने देश चले जाएं. खाना-पानी मिल रहा है लेकिन दहशत का माहौल है. वहीं, युक्रेन के खारविक मेडिकल युनिवर्सिटी के छात्र अंकित राज ने अपने घर वीडीओ भेजकर हालात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे बिहार के दिलशाद की मां का दर्द- '3 साल हो गए देखे हुए.. कोई मेरे बच्चे को वापस ला दो'

अंकित राज का कहना है सभी लोग अपना घर छोड़कर मेट्रो स्टेशन पर आ गए हैं क्योकि मेट्रो स्टेशन बम के हमले से सुरक्षित रख सकता है. अंकित राज ने भारत सरकार और बिहार सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित युक्रेन से बाहर निकालने की व्यवस्था की जाये. उनका कहना है कि उन्हें अब डर लग रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.