ETV Bharat / state

BPSC Toppers: महिला वर्ग में खगड़िया की आर्या राज ने किया टॉप - 64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में जिले की गोगरी के बरेठा की रहनेवाली आर्या राज ने 11वां रैंक हासिल कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है...

khagaria
टॉपर रही हैं जिले की आर्या राज
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 11:05 PM IST

खगड़ियाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्‍ट होने के बाद से जिले के सफल उम्मीदवारों के बीच खुशी की लहर है. परीक्षा में जिले की आर्या राज (Arya Raj) ने 11वां रैंक हासिल कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सफल अभ्यार्थियों को लोगो की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 64th Result: मजदूर का बेटा बना अफसर, 446वीं रैंक लाकर सच किए पिता के सपने

महिला वर्ग में आर्या राज प्रथम
मिली जानकारी के अनुसार जिले की गोगरी के बरेठा की रहनेवाली आर्या राज (Arya Raj) ने 11वां रैंक हासिल कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वे अवकाश प्राप्त अभियंता गंगाधर यादव एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सरिता देवी की बेटी हैं.

khagaria
टॉपर रही हैं जिले की आर्या राज

आर्या राज ने बीपीएससी (BPSC) की पिछली परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. वे वर्तमान में बेगूसराय के बलिया में सीडीपीओ के पद पर पदस्थापित हैं. आर्या राज ने दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में 11वां रैक हासिल किया है. वे महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही हैं.

उन्होंने कृष्णा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई और नोट्रेडम एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई की है. साल 2014 में उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन किया और नई दिल्ली के जेएनयू से अर्थशास्त्र से एमए की पढ़ाई पूरी की.

कई अन्य छात्रों के भी मिली सफलता
दूसरी तरफ जिले के रानी सरकपुरा के सचिदानंद कुमार, परबत्ता प्रखंड के कुल्हड़िया निवासी गोपाल कुमार, सतीश नगर के मनीष कुमार, बेलदौर के चोढ़ली की नीलिमा राय, महेशखुंट के राजधाम की प्रीति कुमारी एवं शहर के राजेन्द्र नगर निवासी राजू कुमार को भी 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है.

खगड़ियाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्‍ट होने के बाद से जिले के सफल उम्मीदवारों के बीच खुशी की लहर है. परीक्षा में जिले की आर्या राज (Arya Raj) ने 11वां रैंक हासिल कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सफल अभ्यार्थियों को लोगो की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 64th Result: मजदूर का बेटा बना अफसर, 446वीं रैंक लाकर सच किए पिता के सपने

महिला वर्ग में आर्या राज प्रथम
मिली जानकारी के अनुसार जिले की गोगरी के बरेठा की रहनेवाली आर्या राज (Arya Raj) ने 11वां रैंक हासिल कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वे अवकाश प्राप्त अभियंता गंगाधर यादव एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सरिता देवी की बेटी हैं.

khagaria
टॉपर रही हैं जिले की आर्या राज

आर्या राज ने बीपीएससी (BPSC) की पिछली परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. वे वर्तमान में बेगूसराय के बलिया में सीडीपीओ के पद पर पदस्थापित हैं. आर्या राज ने दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में 11वां रैक हासिल किया है. वे महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही हैं.

उन्होंने कृष्णा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई और नोट्रेडम एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई की है. साल 2014 में उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन किया और नई दिल्ली के जेएनयू से अर्थशास्त्र से एमए की पढ़ाई पूरी की.

कई अन्य छात्रों के भी मिली सफलता
दूसरी तरफ जिले के रानी सरकपुरा के सचिदानंद कुमार, परबत्ता प्रखंड के कुल्हड़िया निवासी गोपाल कुमार, सतीश नगर के मनीष कुमार, बेलदौर के चोढ़ली की नीलिमा राय, महेशखुंट के राजधाम की प्रीति कुमारी एवं शहर के राजेन्द्र नगर निवासी राजू कुमार को भी 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.