खगड़िया: जनपद में ट्रक ओनर एसोसिएशन और ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाज यादव ने किया.
बैठक में खगड़िया जंक्शन रैक पाॉइंट पर नियमों के उल्लंघन और बिचौलिया ट्रक मालिक और ट्रैक्टर मालिक के शोषण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
रैक पॉाइंट पर देंगे उचित भाड़ा
बैठक में सर्वसम्मति से रैक पॉइंट पर उचित भाड़ा तय करने का निर्णय लिया गया. जैसे कि छुट्टी के नाम पर ट्रक और ट्रैक्टर मालिक को लूटा जा रहा है और कमीशन खोरी के नाम पर वसूला जा रहा है. व्यवसाई के द्वारा महीनों तक पैसा नहीं दिया जाता है.
इस दौरान निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह तक कोई व्यवसाई ट्रक और ट्रैक्टर के संयुक्त बैठक में आकर वार्तालाप नहीं करेंगे, तो 30 अगस्त 2020 को ट्रक और ट्रैक्टर एसोसिएशन के संयुक्त बैठक में आंदोलन को बाध्य हो जाएगा.