खगड़ियाः एनआरसी और सीएए के विरोध में वामदलों के आह्वान पर पूरा बिहार बन्द किया गया है. बंद को सफल बनाने के लिए वामदल को समर्थन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने खगड़िया स्टेशन पहुंच कर ट्रेनों को बाधित किया. हंगामे के बीच करीब 1 घण्टे तक ट्रेनों को रोक दिया गया और आम लोग परेशान रहे.
खगड़िया में बिहार बंद का असर
बंद को लेकर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकी रहीं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जन अधिकार पार्टी (लो), युवा शक्ति और छात्र परिषद के युवाओं ने सीएए जैसे काले कानून के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA और NRC के खिलाफ वामदलों का बिहार बंद, दरभंगा में रोकी ट्रेन
प्रदर्शनकारियों ने जताया विरोध
प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी काला कानून ला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ हर घंटे बेटियों और बहनों का दुष्कर्म हो रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी और सीसीए के नाम पर देश को बांटना बंद करो के नारे भी लगाए.
वामदलों के अह्वान पर बिहार बंद
वहीं, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए खगड़िया रेल पुलिस और अधिकारियों ने जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी समझाया बुझाया. तब जाकर ये लोग वहां से हटे. बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में वामदलों के अह्वान पर बिहार बंद किया गया है.