ETV Bharat / state

सांसद महबूब अली कैसर का दावा- जनता जताएगी विश्वास, दिलाएगी जीत

सांसद महबूब अली कैसर ने दावा किया है की इस बार के चुनाव में उनकी ही जीत होगी. यहां की जनता के लिए उन्होंने बहुत सारे कार्य किए हैं.

सांसद महबूब अली कैसर
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:15 AM IST

खगड़िया: सांसद महबूब अली कैसर का दावा है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ 13 फूड पार्क बने हैं, इसमें से एक खगड़िया में स्थापित है.

महबूब अली ने बताया कि उन्होंने जनता के लिए डुमरी पूल का निर्माण करवाया, जिससे यहां के लोगों को नेपाल जाने में आसानी हो सके. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता से भी चर्चा की और उनके सवालों के भी जवाब दिए:

सवाल- चुनाव में जीत के बाद आगे की रणनीति क्या होगी?
उत्तर- लोजपा नेता महबूब अली ने कहा कि अगर चुनाव उनकी जीत होती है तो वो जितने भी काम अधूरे पड़े हैं, उन सबको पूरा करेंगे. साथ ही कोसी नदी पर डेढ़ हजार करोड़ की लागत से पूल की भी निर्माण करवाएंगे.

महबूब अली कैसर,सांसद

सवाल- जनता का आरोप है की जब से महबूब अली कैसर चुनाव जीते है तब से जनता के बीच नहीं आय और विकास का कार्य बहुत कम हुआ.
उत्तर- लोजपा सांसद ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इस बार वो जनता की बीच जायंगे और उनकी नारजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि काम के वजह से हम जनता के बीच नहीं आ सकें. मगर जब बात विकास कार्य की आती है तो जनता भी समझती है कि खगड़िया में विकास कार्य हुआ है.

जीत को ले कर सुश्चित है एलजेपी सांसद
वर्तमान सांसद और 2019 लोकसभा के एलजेपी प्रत्यासी महबूब अली कैसर अपने जीत को लेकर शत प्रतिशत सुनिश्चत है. उनका कहना है कि जनता हम पर फिर से विश्वास दिखायेगी और हमें वोट देकर जीत दिलायेगी.

खगड़िया: सांसद महबूब अली कैसर का दावा है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ 13 फूड पार्क बने हैं, इसमें से एक खगड़िया में स्थापित है.

महबूब अली ने बताया कि उन्होंने जनता के लिए डुमरी पूल का निर्माण करवाया, जिससे यहां के लोगों को नेपाल जाने में आसानी हो सके. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता से भी चर्चा की और उनके सवालों के भी जवाब दिए:

सवाल- चुनाव में जीत के बाद आगे की रणनीति क्या होगी?
उत्तर- लोजपा नेता महबूब अली ने कहा कि अगर चुनाव उनकी जीत होती है तो वो जितने भी काम अधूरे पड़े हैं, उन सबको पूरा करेंगे. साथ ही कोसी नदी पर डेढ़ हजार करोड़ की लागत से पूल की भी निर्माण करवाएंगे.

महबूब अली कैसर,सांसद

सवाल- जनता का आरोप है की जब से महबूब अली कैसर चुनाव जीते है तब से जनता के बीच नहीं आय और विकास का कार्य बहुत कम हुआ.
उत्तर- लोजपा सांसद ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इस बार वो जनता की बीच जायंगे और उनकी नारजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि काम के वजह से हम जनता के बीच नहीं आ सकें. मगर जब बात विकास कार्य की आती है तो जनता भी समझती है कि खगड़िया में विकास कार्य हुआ है.

जीत को ले कर सुश्चित है एलजेपी सांसद
वर्तमान सांसद और 2019 लोकसभा के एलजेपी प्रत्यासी महबूब अली कैसर अपने जीत को लेकर शत प्रतिशत सुनिश्चत है. उनका कहना है कि जनता हम पर फिर से विश्वास दिखायेगी और हमें वोट देकर जीत दिलायेगी.

Intro:लोकसभा 2019 चुनाव को ले कर पूरे देश मे सरगर्मी बढ़ चुकी है ऐसे में हमने खगड़िया सांसद के साथ बातचीत कर उनके किये गए विकाश कार्य की बात की और उनकी रणनीति क्या है चुनाव में इस पर चर्चा की


Body:लोकसभा 2019 चुनाव को ले कर पूरे देश मे सरगर्मी बढ़ चुकी है ऐसे में हमने खगड़िया सांसद के साथ बातचीत कर उनके किये गए विकाश कार्य की बात की और उनकी रणनीति क्या है चुनाव में इस पर चर्चा की
सांसद महबूब अली कैसर का दावा है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने बहुत से विकाश का कार्य किया है उन्होंने उदहारण के रूप में बताया कि डुमरी पूल को हमने बनवाया जिस से खगड़िया की जनता को नेपाल जाने में समय की बचत होगी इसके बाद कहा कि पूरे देश मे सिर्फ 13 फ़ूड पार्क बने जिसमे एक हमने खगड़िया में भी बनवाया है इसको हम अपनी बड़ी उपलब्धि मानते है।इसी तरह हमने 14 सड़क जो बाधित थी उस पर संसद भवन में सवाल उठा कर सड़क बनाने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करवाया और उसको बनवाने का काम किया।

चुनाव अगर जीतते है तो क्या काम करेंगे
लोजपा नेता का कहना है कि अगर चुनाव जीत कर हम आते है तो जितने भी कम अधूरे पड़े है सबको पूरा करेंगे और कोशी नदी पर डेढ़ हजार करोड़ की लागत से पूल बनवाने की कोशिस करेंगे

जनता का आरोप है की जब से महबूब अली कैसर चुनाव जीते है तब से जनता के बीच नही आय और विकाश का कार्य बहुत कम हुआ

इस आरोप को लोजपा सांसद ने सही माना और कहा कि जनता की बीच जायंगे और उनकी नारजगी को दूर करने की कोशसि करनेगें ये बात सही है कि काम के वजह से हम जनता के बीच नही आ सके लेकिन जो विकाश कार्य का बात है उसको जनता जब जानेगी तो बिल्कुल समझेगी की विकाश का काम खगड़िया में हुआ है।

जीत को ले कर सुश्चित है एनडीए सांसद
वर्तमान सांसद और 2019 लोकसभा के एनडीए प्रत्यासी महबूब अली कैसर अपने जीत को ले कर सत प्रतिशत सुनिश्चत है उनका कहना है कि जनता हम पर फिर से विश्वास दिखायेगी और हमे वोट दे कर जीत दिलायेगी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.