खगड़िया: जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा गांव में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. गांव के पास कोसी नदी के कटाव ने बहुत तेज गति पकड़ लिया है. कटाव की रफ्तार को देखकर गांव के लोगों में भय का माहौल है. यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा गांव कोसी में विलीन हो सकता है.
प्रतिदिन कोसी में विलीन हो रही जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बलैठा पंचायत भवन के पश्चिम में कोसी नदी का कटाव लगभग एक सप्ताह से जारी है. नदी के कटाव में अबतक किसानों की 4 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन विलीन हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द कटाव निरोधी काम शुरू नहीं कराया, तो गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. प्रतिदिन 1-2 फीट जमीन कोसी नदी में विलीन हो रही है.
अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप
ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कई बार इस बात की सूचना प्रखंड अधिकारियों को दी गई, लेकिन अबतक अधिकारियों ने कटाव स्थल का निरीक्षण तक नहीं किया. बता दें कि बलैठा गांव में कोसी के अलावा बागमती नदी के कटाव से आसपास के गांव के लोग भी दहशत में हैं. प्रशासनिक स्तर पर कटाव रोकथाम के लिए उपाय नहीं किया गया, तो बलैठा सहित आसपास के गांवों का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा.
विभाग के इंजीनियर को दी गई सूचना
इस मामले को लेकर जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि उन्होंने लिखित रूप से विभाग के इंजीनियर को सूचना दिया है. इंजीनियर सोमवार को कटाव वाले स्पॉट पर जाएंगे और एस्टीमेट बना कर लाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अब पूर्णिया में खुलेगा महिला डाकघर, कर्मचारी भी होंगी महिलाएं