खगड़िया: बिहार में गंगा सहित सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद राज्य के 26 जिलों में बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति बनी हुई है. वहीं, खगड़िया जिले (Khagaria) में बाढ़ की भीषण स्थिति होती जा रही है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ नित्य नए इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. इसके बावजूद रविवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर उल्लास में कोई कमी नहीं दिखी. यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ कंधे तक पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया.
ये भी पढ़ें:असली आजादी तभी होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे- चिराग पासवान
रविवार को बिहार के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा शान से लहराया. इस दौरान लोगों ने बाढ़ के पानी की परवाह नहीं की. खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखण्ड के माध्यमिक विद्यालय माधवपुर में विद्यालय प्रधान और शिक्षकों ने बाढ़ के पानी में प्रवेशकर स्कूल परिसर में झंडोतोलन किया. इसके बाद सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगीत गाए और झंडे को सलामी दी. कमर भर पानी में झंडोतोलन करते हुए वीडियो को लोगों की ओर से काफी सराहा जा रहा है.
बताया जा रह है कि माध्यमिक विद्यालय माधवपुर समेत पूरा पंचायत बाढ़ की चपेट में है. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल के प्रधान और शिक्षकों ने नाव के माध्यम से स्कूल पहुंचकर कमर भर पानी में झंडोतोलन किया. विद्यालय प्रधान और शिक्षकों के कमर भर पानी में प्रवेश कर झंडोतोलन करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग स्कूल के प्रधान और शिक्षकों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घरों में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी, सांप-बिच्छू के कारण जीना हुआ मुश्किल
बता दें कि सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले में बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के आंकड़ों की माने तो गंगा का जलस्तर अपने उच्चतम स्तर पर है. वर्ष 2016 की तुलना में गंगा का जलस्तर उससे काफी अधिक है. गंगा में उफान की वजह से तटवर्ती इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति है. आपदा की इस घड़ी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न फीका न हो इसके लिए तमाम जगहों पर दिक्कतों के बावजूद भी झंडोतोलन किया गया.
ये भी पढ़ें:शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें
बात करें बिहार में बाढ़ के हालात की तो यहां के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. वहां की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. आपदा प्रबांन विभाग ने इन जिलों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है. साथ ही सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर पर जल संसाान विभाग के इंजीनियरों के साथ लगातार निगरानी हो रही है.