खगड़िया: खगड़िया मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही (Negligence in counting work Khagaria) पर डीएम ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. इसी कड़ी में डीएम के निर्देश पर चित्रगुप्त नगर थाने में एक अधिकारी और एक कर्मचारी पर एफआईआर (FIR on officer and Staff in Khagaria) दर्ज करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस पलटी, डेढ़ दर्जन जवान घायल
निर्वाची पदाधिकारी सह सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)के छठे एवं सातवें चरण के मतगणना में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर चित्रगुप्त नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है. इस आवेदन में कहा गया है कि 13 नवंबर को छठे चरण के मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत बछौता के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र संख्या 9 में प्रपत्र 19 एवं मैनुअल प्रपत्र 21 में अभ्यर्थी क्रमांक 4 पर मोहम्मद नबी अकरम को कुल 3 मत प्राप्त हुए परंतु ऑनलाइन रिजल्ट पोर्टल पर 34 मत की प्रविष्टि की गई.
साथ ही साथ 17 नवंबर को सातवें चरण के मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत ओलापुर गंगोर के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र संख्या 16 में प्रपत्र 19 एवं मैनुअल प्रपत्र 21 में अभ्यर्थी क्रमांक 3 पर रिंकू देवी को 57 मत प्राप्त हुए थे परंतु ऑनलाइन रिजल्ट पोर्टल पर 27 मत की प्रविष्टि की गई.
उपर्युक्त कार्य के लिए कैलाश कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गोगरी एवं रौशन कुमार कार्यपालक सहायक खगड़िया प्रखंड प्रतिनियुक्त थे. जिनके खिलाफ मतगणना में लापरवाही के लिए सुसंगत धारा के तहत नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन थाने में दिया गया. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. डीएम के सख्त होने के साथ ही मतदान और मतगणना कार्यों को हल्के में लेने वाले कर्मियों में हड़कंप है.
ये भी पढ़ें: उत्पाद विभाग अधीक्षक के घर से अवैध संपत्ति के कागजात जब्त, हो रही समीक्षा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP