खगड़ियाः बिहार में अपराध की घटनाएं (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिसिया तंत्र को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले का है जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर लगभग 2.5 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- नालंदा में ज्वैलरी शॉप का शटर काटकर 15 लाख के गहने और कैश उड़ा ले गए चोर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास एनएच-31 मानसी के पास की है. अपराधियों ने उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया जब फाइनेंस कर्मचारी महेशखूंट से रुपये कलेक्शन कर वापस खगड़िया कार्यालय आ रहा था. इस दौरान एनएच 31 पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. फिर मौके का फायदा उठाते हुए 2 गोलियां चलाई. एक गोली घायल फाइनेंस कंपनी कर्मी के कमर के नीचे लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने रुपये लूटे और फरार हो गए.
इधर, घायल कर्मचारी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत में कर्मचारी का इलाज चल रहा है. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हसनपुर थाना क्षेत्र के मालदह मौजी निवासी हीरालाल कुमार हैं.
इसे भी पढ़ें- विदाई कराने ससुराल पहुंचा था पति, रात में हुआ कुछ ऐसा.. पहले पत्नी का घोंटा गला.. फिर खुद लगा ली फांसी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP