खगड़िया: जिले में 2 ट्रकों के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2 ट्रकों के बीच टक्कर
दरअसल, पूरा मामला जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा बजरंगवली मंदिर का है. जहां सोमवार को दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
2 लोगों की मौत, एक घायल
घायल को स्थानीय लोगों ने बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतकों में एक उपचालक है जो बेगूसराय का रहने वाला है. वहीं चालक जमुई का रहने वाला है.