ETV Bharat / state

घरों के बाद अब सिंचाई के लिए सभी खेतों तक पहुंचाई जाएगी बिजली - खगड़िया

बिजली सब स्टेशन लगने की वजह से स्थानीय किसानों में खुशी है. उनका कहना है कि खुशी इस बात से भी है कि अब खेतों में पटवन मोटर से हो पाएगा.

हर खेत बिजली योजना के तहत बन रहा सब स्टेशन
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:36 AM IST

खगड़िया: हर घर बिजली योजना लगभग पूरी हो चुकी है. ये योजना उन चुनिंदा योजनाओं में से है जो धरातल पर पूरी हुई है. अब सरकार इस से मिलती जुलती एक नई योजना चला रही है 'हर खेत बिजली'. यह योजना किसानों के लिए है. इस से किसान बिजली मोटर से खेतों का पटवन करेंगे और डीजल की महंगाई से छुटकारा पाएंगे.

दो करोड़ की लागत से बन रहा पावर स्टेशन

खगड़िया जिला में इस योजना के तहत जोरों से काम हो रहा है. एक सब स्टेशन चौथम प्रखंड के मालपा धुतौली में 2 करोड़ की लागत से लग रहा है. वहीं, बिजली विभाग के इंजीनियर बताते हैं कि इस बिजली सब स्टेशन के लगने से यहां की 50 हजार की आबादी लाभावन्तित होगी. इस साल के मई या जून तक बिजली आपूर्ती चालू हो जायेगी और किसानों को सीधा खेत में बिजली दी जायेगी.

हर खेत बिजली योजना के तहत बन रहा
क्या कहते हैं स्थानीय किसान

स्थानीय किसानों का कहना है कि बिजली सब स्टेशन लगने के वजह से हमलोग बहुत खुश है. खुशी इस बात से भी है कि अब खेतों में पटवन मोटर से होगा. डीजल की महंगाई से हमलोग टूट चुके थे.

नवंबर तक योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य- डीएम

वहीं, इस योजना के बारे में जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि नवंबर माह तक इस योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य है. इस योजना से जिले के किसान को बहुत लाभ होने वाला है. सरकार के हर खेत बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को हमलोग पूरा करने में लगे है.

खगड़िया: हर घर बिजली योजना लगभग पूरी हो चुकी है. ये योजना उन चुनिंदा योजनाओं में से है जो धरातल पर पूरी हुई है. अब सरकार इस से मिलती जुलती एक नई योजना चला रही है 'हर खेत बिजली'. यह योजना किसानों के लिए है. इस से किसान बिजली मोटर से खेतों का पटवन करेंगे और डीजल की महंगाई से छुटकारा पाएंगे.

दो करोड़ की लागत से बन रहा पावर स्टेशन

खगड़िया जिला में इस योजना के तहत जोरों से काम हो रहा है. एक सब स्टेशन चौथम प्रखंड के मालपा धुतौली में 2 करोड़ की लागत से लग रहा है. वहीं, बिजली विभाग के इंजीनियर बताते हैं कि इस बिजली सब स्टेशन के लगने से यहां की 50 हजार की आबादी लाभावन्तित होगी. इस साल के मई या जून तक बिजली आपूर्ती चालू हो जायेगी और किसानों को सीधा खेत में बिजली दी जायेगी.

हर खेत बिजली योजना के तहत बन रहा
क्या कहते हैं स्थानीय किसान

स्थानीय किसानों का कहना है कि बिजली सब स्टेशन लगने के वजह से हमलोग बहुत खुश है. खुशी इस बात से भी है कि अब खेतों में पटवन मोटर से होगा. डीजल की महंगाई से हमलोग टूट चुके थे.

नवंबर तक योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य- डीएम

वहीं, इस योजना के बारे में जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि नवंबर माह तक इस योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य है. इस योजना से जिले के किसान को बहुत लाभ होने वाला है. सरकार के हर खेत बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को हमलोग पूरा करने में लगे है.

Intro:हर घर बिजली योजना लगभग पूरी हो चुकी है ये योजना उन चुनिंदा योजनाओं में से है जो योजनायें धरातल पर पूरी हुई है।अब सरकार की इस से मिलती जुलती एक नई योजना चल रही है 'हर खेत बिजली' हर खेत बिजली योजना किसानों के लिए है


Body:हर घर बिजली योजना लगभग पूरी हो चुकी है ये योजना उन चुनिंदा योजनाओं में से है जो योजनायें धरातल पर पूरी हुई है।अब सरकार की इस से मिलती जुलती एक नई योजना चल रही है 'हर खेत बिजली' हर खेत बिजली योजना किसानों के लिए है इस से किसान बिजली मोटर से खेत का पटवन करेंगे और डीजल की मंहंगाई से छुटकारा पायंगे लेकिन तब जब ये योजना धरातल पर सच मे पूरी हो जायेगी तब।

खगड़िया जिला में इस योजना का तहत जोरो से काम लगा हुआ है ।एक सब स्टेशन चौथम प्रखंड के मालपा धुतौली 2 करोड़ की लागत से लग रहा है ।बिजली विभाग के इंजीनियर बताते है कि इस बिजली सब स्टेशन लगने से यंहा की 50 हजार की आबादी लभवन्तित होगी। इस साल के मई या जून तक बिजली चालू हो जायेगी और किसानों को सीधा खेत मे बिजली दी जायेगी जिस से किसान डीज़ल की मंहंगाई से छुटकारा पा सकेंगे।

क्या कहते है ग्रामीण और अस्थानिये किसान
अस्थानिय किसानों का कहना है कि बिजली सब स्टेशन लगने के वजह से हमलोग बहुत खुश है खुसी इस बात से है कि अब खेतो में पटवन मोटर से होगा।डीज़ल की महंगाई से हमलोग टूट चुके थे।एक किसान कहते है कि 150 रुपया घण्टा लगता था खेत पटाने में और करीब 4 से 5 घण्टा में एक खेत पटाने में समय लगता था इस से अंदाजा लगा सकते है कि कितना महंगा पड़ता होगा डीज़ल से खेती करना

वही इस योजना के बारे में जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि नवंबर माह तक इस योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य है इस योजना से जिले के किसान को बहुत लाभ होने वाला है हर खेत बिजली पहुचाने के लक्ष्य को हमलोग पूरा करने में लगे है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.