खगड़िया: बिहार के खगड़िया के गोगरी प्रखंड के अलग-अलग इलाके में मंगलवार को आवारा कुत्ते नें आधे दर्जन से अधिक लोगों को काटकर (Dogs bite many people in Khagaria) बुरी तरह से घायल कर दिया है. जिसके बाद सभी लोगों को गोगरी के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसमें से कई गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी
दर्जन भर लोगों को कुत्ते ने काटकर किया जख्मीः जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोगरी प्रखंड के भदलय निवासी मो. मंसूर की आठ वर्षीय पुत्री मरियम को जिएन बांध पर भदलय में आवारा कुत्ते ने काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसको की रेफरल अस्पताल गोगरी से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें बेहतर इलाज के लिए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है. वहीं बाबू चकला गांव में चंदन कुमार, महेशखूंट में सुधांशु कुमार, माहिर राज, सौरभ कुमार, छोटी कुमारी, प्रियंका पासवान, हरिणमार के सत्यम कुमार और सुमन देवी को आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया है.
रेफरल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सुईः इधर आवारा कुत्ते के लगातार काटने से आम लोगों के बीच दहशत का माहौल है. लोग स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्ते पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. रेफरल अस्पताल गोगरी के प्रभारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि कुत्ता के काटने से इधर अस्पताल में ज्यादा मरीज आ रहे हैं. अस्पताल में कुत्ता के काटने के बाद मिलने वाली पर्याप्त मात्रा में सुई उपलब्ध है. लोग निजी अस्पताल और झोला छाप के चक्कर में ना पड़ें. रेफरल अस्पताल गोगरी में पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क सुई उपलब्ध है.
"कुत्ता के काटने से इधर अस्पताल में ज्यादा मरीज आ रहे हैं. अस्पताल में कुत्ता के काटने के बाद मिलने वाली पर्याप्त मात्रा में सुई उपलब्ध है. लोग निजी अस्पताल और झोला छाप के चक्कर में ना पड़ें. रेफरल अस्पताल गोगरी में पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क सुई उपलब्ध है" - डॉ चंद्रप्रकाश, प्रभारी, रेफरल अस्पताल