ETV Bharat / state

नामांकन केंद्र पर कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ ही पूरी होगी सारी प्रक्रिया- डीएम - नामांकन केंद्र

डीएम आलोक रंजन घोष ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अगर चुनाव या नामांकन के दौरान आयोग के निर्देशों का उलंघन प्रत्याशी और उनके समर्थक करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है.

डीएम
डीएम
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:12 PM IST

खगड़ियाः जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर नामांकन से लेकर मतदान तक के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारी का डीएम ने जायजा लिया. इस दौरान डीएम आलोक रंजन घोष ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अगर चुनाव आयोग के निर्देशों का उलंघन प्रत्याशी और उनके समर्थक करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है.

डीएम आलोक रंजन घोष व अन्य
निरीक्षण करते डीएम आलोक रंजन घोष व अन्य

डीएम ने लिया गोगरी अनुमंडल कार्यालय का जायजा
9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खगरिया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. डीएम आलोक रंजन घोष पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गोगरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने परबत्ता और बेलदौर विधानसभा के लिए होने वाले नामांकन प्रक्रिया में प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया. आलोक रंजन घोष ने अपने मातहत अधिकारियों को कोरोना संक्रमण और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

'शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जवाबदेही'
खगड़िया डीएम ने बताया कि नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के अलावा मात्र दो आदमियों के प्रवेश की अनुमति होगी. किसी भी तरह के जुलूस या सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के उल्लंघन को हर हाल में रोकने आदि का निर्देश दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की जवाबदेही है.

इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत को मेंटेन करना या आगे बढ़ाना कोरोना संक्रमण के काल में बड़ी चुनौती साबित हो रही है. कोरोना संक्रमण के काल में मतदान कैसे हो और कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े इसको लेकर लगातार जिले में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मतदान के दिन के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष तैयारियां की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल
मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाने, थर्मल स्कैनर लगाने, टेंपरेचर मापने वाला यंत्र ,सहित मतदाताओं को हैंड ग्लव्स देने की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीज या संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें अंतिम घंटे में मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस मतदान के लिए सभी मतदान कर्मी पीपीई कीट में तैनात होंगे.

खगड़ियाः जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर नामांकन से लेकर मतदान तक के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारी का डीएम ने जायजा लिया. इस दौरान डीएम आलोक रंजन घोष ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अगर चुनाव आयोग के निर्देशों का उलंघन प्रत्याशी और उनके समर्थक करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है.

डीएम आलोक रंजन घोष व अन्य
निरीक्षण करते डीएम आलोक रंजन घोष व अन्य

डीएम ने लिया गोगरी अनुमंडल कार्यालय का जायजा
9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खगरिया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. डीएम आलोक रंजन घोष पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गोगरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने परबत्ता और बेलदौर विधानसभा के लिए होने वाले नामांकन प्रक्रिया में प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया. आलोक रंजन घोष ने अपने मातहत अधिकारियों को कोरोना संक्रमण और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

'शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जवाबदेही'
खगड़िया डीएम ने बताया कि नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के अलावा मात्र दो आदमियों के प्रवेश की अनुमति होगी. किसी भी तरह के जुलूस या सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के उल्लंघन को हर हाल में रोकने आदि का निर्देश दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की जवाबदेही है.

इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत को मेंटेन करना या आगे बढ़ाना कोरोना संक्रमण के काल में बड़ी चुनौती साबित हो रही है. कोरोना संक्रमण के काल में मतदान कैसे हो और कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े इसको लेकर लगातार जिले में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मतदान के दिन के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष तैयारियां की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल
मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाने, थर्मल स्कैनर लगाने, टेंपरेचर मापने वाला यंत्र ,सहित मतदाताओं को हैंड ग्लव्स देने की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीज या संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें अंतिम घंटे में मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस मतदान के लिए सभी मतदान कर्मी पीपीई कीट में तैनात होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.