खगड़ियाः जिले के अलौली थाना क्षेत्र में बीती रात 10 बजे एक शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि, अपराधी कामयाब नहीं हो पाए और शिक्षक की जान बच गई.
अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली
जिले में मंगलवार की रात प्राथमिक विद्यालय संझौती में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार करीब रात के 10 बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले शिक्षक को रोका और मारपीट कर मोबाइल पर्स छीन लिया. उसके बाद शिक्षक पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए. गोली शिक्षक के हाथ पर लगी. आनन फानन में शिक्षक घायल अवस्था में ही अलौली थाना पहुंचे. लेकिन अलौली थाना प्रभारी ने जख्मी शिक्षक को पहले इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अपराधियों ने शिक्षक का मोबाइल पर्स लूटा
शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक हमें समझ नहीं आया की हमला कौन किया था. पहले तो लगा कि लूटपाट के नियत से हमला किया गया है. लेकिन लूटपाट के नियत से हमला नहीं किया गया था, बल्कि जान मारने के नीयत से हमला किया गया था.