खगड़िया : बिहार के खगड़िया में युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी किया गया है. बदमाशों ने युवक को रोककर गोली मारी. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के भदास गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक और अपराधियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोरायडीह भदास के रहने वाले बिट्टू कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : खगड़िया में हुई फायरिंग, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
अपराधियों ने मारी सिर में गोली : मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू अपने गांव से खगड़िया आ रहा था. इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने बिट्टू की बाइक रोककर सिर में गोली मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया है. घटना की सुचना मिलते ही पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक का बयान दर्ज किया.
पिछले छह साल से चल रहा जमीन विवाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोरायडीह गांव के रहनेवाले छत्री सिंह, संजय सिंह आदि से 6 साल से अधिक से जमीन विवाद चल रहा है और इसको लेकर पहले भी थाना और वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया है. गुरुवार को सोरायढीह ढाला के समीप 6 की संख्या में हथियार बंद अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे. इनलगों ने पहले बिट्टू से हाथापाई की फिर उसे गोली मार दिया. बहरहाल घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"आरोपी अपराधियों ने पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट की घटना अंजाम दिया था. दबंग होने के कारण गांव में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद लोग उससे लड़ने से परहेज करते हैं".- घायल के परिजन