खगड़िया: बिहार के खगड़िया में नाबालिग के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के अलौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब छह महीने तक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, जब पीड़िता के परिजन युवक के घर जाकर शादी करने की बात कही तो उसके घर वाले पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में नाबालिग से रेप, पीड़िता के पिता ने किया विरोध तो हत्या कर शव को खेत में फेंका
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप: पीडिता के परिवार के लोगों ने महिला थाना में आरोपी युवक पर यौन शोषण करने और उसके परिवार के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस के द्वारा मामला दर्ज तो कर लिया गया है लेकिन आरोपी युवक पर अभी तक किसी तरह का कारवाई नहीं होने की वजह से पीड़ित परिवार के लोग काफी डरे सहमे हैं. पीड़िता के परिजन महिला थाना से लेकर वरीय अधिकारी के आफिस के चक्कर लगा रहें हैं.
थाना में आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: पीड़ित परिवार के लोगों की माने तो लड़का उसी गांव का है और कई महीने से नबालिग लड़की को डरा धमकाकर योन शोषण कर रहा था. जब लड़के के घर पर इस बात की शिकायत करने परिजन गये तो सभी ने मिलकर मारपीट किया है. इधर, दूसरी ओर आरोपी युवक का हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी है.
"लड़का-लड़की दोनों प्रेम कर रहा था. दो-चार महीने बाद हमको पता चला. उसके बाद हम अपनी बेटी को समझा-बुझाकर शांत किए और लड़के के घर पर गये. वहां हमने लड़के के माता-पिता को शादी के लिए बोले, इसपर उसके परिवार के लोग हमे मारपीट कर भगा दिए. उसके बाद हम महिला थाना में आवेदन दिए. कोर्ट, डीएसपी, एसपी के पास आवेदन दिए हैं. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है."- पीड़िता की मां
आरोपी युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में आरोपी युवक हथियार लहराते हुए दिख रहा है. वीडियो ढंठ के समय का बताया जा रहा है. जिसमें आरोपी युवक के हाथ में एक देसी कट्टा लेकर फायर करने की कोशिश करता दिख रहा है. पहली बार में देसी कट्टा से गोली फायर नहीं होता है लेकिन दूसरी बार में जब प्वाईंट चढाकर फायर करता है तो गोली फायर हो जाती है. वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित लड़की के परिजन काफी डरे सहमे हुए हैं.
"पीड़िता द्वारा महिला थाना में आवेदन दिया गया है. इसके अलावा आरोपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो पुलिस को मिली है. जिसमें युवक हथियार लहराते दिख रहा है. वीडियो आने के बाद जांच की गई. जिसमें महिला के आवेदन देने से बहुत पहले का मामला पता चला है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है."- अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया