ETV Bharat / state

खगड़िया: सरकार के खिलाफ माकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - खगड़िया समाचार

इस प्रदर्शन में पहले सड़क पर मोर्चा निकाला गया, उसके बाद समाहरणालय के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज साह ने सरकार के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं, उन्हें मनरेगा के तहत 200 दिन काम दिया जाए.

cpim workers protest
सीपीआईएम कार्यक्रताओं ने प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:28 AM IST

खगड़िया: विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में केंद्र और बिहार सरकर के सामने प्रवासी मजदूरों के लिए कई मांगें रखी गई. इसके अलावे पिछले महीने सीपीआईएम के दो नेताओं की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीड ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग रखी गई.
मजदूरों को दिया जाए काम
इस प्रदर्शन में पहले सड़क पर मोर्चा निकाला गया, उसके बाद समाहरणालय के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज साह ने सरकार के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं, उन्हें मनरेगा के तहत 200 दिन काम दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों की मजदूरी 500 रुपये तय की जाए.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
मनोज साह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को हर महीने 10 किलो गेंहू और चावल दिया जाए. सीपीआईएम के पांच मुख्य मांग में से एक मांग अपराधियों की गिरफ्तारी की भी है. सीपीआईएम नेता मनोज साह ने कहा कि पिछले महीने जिले में दो सीपीआईएम के नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलम्ब उनकी गिरफ्तारी की जाए और स्पीड ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सीपीआई नेताओं को इंसाफ दिलायी जाए. यदि ऐसा जल्द से जल्द नहीं होता है तो सीपीआई के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायंगे.

खगड़िया: विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में केंद्र और बिहार सरकर के सामने प्रवासी मजदूरों के लिए कई मांगें रखी गई. इसके अलावे पिछले महीने सीपीआईएम के दो नेताओं की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीड ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग रखी गई.
मजदूरों को दिया जाए काम
इस प्रदर्शन में पहले सड़क पर मोर्चा निकाला गया, उसके बाद समाहरणालय के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज साह ने सरकार के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं, उन्हें मनरेगा के तहत 200 दिन काम दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों की मजदूरी 500 रुपये तय की जाए.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
मनोज साह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को हर महीने 10 किलो गेंहू और चावल दिया जाए. सीपीआईएम के पांच मुख्य मांग में से एक मांग अपराधियों की गिरफ्तारी की भी है. सीपीआईएम नेता मनोज साह ने कहा कि पिछले महीने जिले में दो सीपीआईएम के नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलम्ब उनकी गिरफ्तारी की जाए और स्पीड ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सीपीआई नेताओं को इंसाफ दिलायी जाए. यदि ऐसा जल्द से जल्द नहीं होता है तो सीपीआई के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.