खगड़िया: मंगलवार को करीब 1275 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से बिहार के खगड़िया पहुंची. लोगों के स्टेशन पहुंचते ही सरकार की ओर से नियुक्त डॉक्टरों ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिसमें 18 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. फिलहाल सभी 18 लोगों को खगड़िया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जांच के लिए इनका सैंपल पटना भेजा जाएगा.
इन 18 मरीजों की जानकारी खगड़िया अस्पताल के डॉक्टर ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी को फिलहाल अस्पताल में ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. उसके बाद ही रिपोर्ट के अनुसार काम शुरू होगा.
18 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण
बता दें कि प्रवासी मजदूरों को लाने वाली ये पहली स्पेशल ट्रेन है जो बिहार के खगड़िया जंक्शन पहुंची. दिन के 10 बजे के पहुंचते ही स्टेशन पर जिला प्रसाशन के द्वारा सारी सुविधाएं की गई थी. यहां 25 स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए. वहां हर एक लोगों की जांच हुई. जिसमें से 18 लोगो में कोरोना के लक्षण पाए गए. मालूम हो कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद से बिहार सरकार लॉकडाउन काल में अपने प्रवासियों को वापस बिहार ला रही है. लगातार हर राज्यों से प्रवासी बिहार लौट रहे हैं. सरकार अपनी पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है.