खगड़िया: लोकसभा चुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खगड़िया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार महबूब अली कैसर के पक्ष में चिराग पासवान ने एक रोड शो किया. यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से महबूब अली कैसर को वोट देने की अपील की. इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
ईटीवी भारत से क्या बोले चिराग पासवान
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि जमुई में मेरे साथ भितरघात हुआ है. इसको 2020 के विधानसभा चुनाव में देखेंगे कि कैसे निपटना है. वहीं, संविधान बचाने की बात पर चिराग ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस बार के चुनाव में ना वो महंगाई की बात कर सकते हैं और ना ही किसी दूसरे मुद्दे पर एनडीए को घेर सकते हैं. इसलिए बौखलाहट में एक ही बात रट रहे हैं.
'खगड़िया सीट हमलोग जीत चुके हैं'
चिराग ने दावा करते हुए कहा कि खगड़िया में हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि खगड़िया सीट हमलोग जीत चुके हैं. अब बस जीत के अंतर को देखना है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आपका प्रत्याशी चौधरी महबूब अली केसर नहीं है, आपका प्रत्याशी नरेंद्र मोदी है. 23 मई के बाद देश में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है.