खगड़िया: दिवंगत रामविलास पासवान की अस्थि कलश को विसर्जन करने के लिए चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे. जिले से गुजरने वाली बागमती नदी के बन्नी स्थित फुलतौड़ा घाट पर रामविलास पासवान की अस्थि कलश का विसर्जन किया गया. इसके लिए चिराग नाव के सहारे बीच नदी में गए और पिता की अस्थिों को प्रवाहित किया. इस दौरान घाट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. उसके बाद अलौली प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव शहरबन्नी गए. वहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. फिर ब्रह्म भोज भी हुआ.
नीतीश का सीएम बनना असंभव
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस चुनाव में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. बिहार की जनता उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं. लोगों में सरकार को लेकर आक्रोश है.
जनता पूछ रही सरकरा से सवाल
नीतीश का लगातार विरोध करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जनता उनका विरोध कर रही है. जनता सीएम से सवाल पूछ रही है, वह केवल जनता के विरोध को आवाज देने का काम कर रहे हैं.