ETV Bharat / state

खगड़िया: क्वारंटाइन सेंटर में खेलते समय गिरा 2 साल का बच्चा, इलाज में देरी से हुई मौत - गोगरी कस्तूरबा विद्यालय क्वारन्टीन सेंटर

क्वारंटीन सेंटर में हुए हादसे में एक दो वर्षीय मासूम की जान चली गई है. परिजनों की मानें तो अगर सही समय पर एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया जाता, तो आज बच्चा जिंदा होता. सेंटर प्रभारी ने भी इस बात को माना है.

क्वारंटीन सेंटर में मासूम की मौत
क्वारंटीन सेंटर में मासूम की मौत
author img

By

Published : May 25, 2020, 1:17 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:09 PM IST

खगड़िया: जिले के क्वारंटीन सेंटरों में प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी का खामियाजा एक दो साल के मासूम को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन्होंंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मामला गोगरी अनुमंडल के क्वारंटीन सेंटर का है. जानकारी के मुताबिक बीती रात यहां एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो बच्चे को सही समय पर एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया, इस वजह से उसकी जान चली गई. परिजनों ने क्वारंटीन सेंटर के ऑन ड्यूटी प्रभारी और कर्मी पर लापरवाही का दोष मढ़ा है.

khagaria
क्वारंटीन सेंटर में मासूम की मौत

खेलने के दौरान सीढ़ियों से गिरा बच्चा
जानकारी के मुताबिक गोगरी थाना के गोगरी कस्तूरबा विद्यालय क्वारन्टीन सेंटर में बीती रात मयंक कुमार (02) खेलने के दौरान सीढ़ी से गिर गया. जिसके बाद घरेलू नुस्खों के आधार पर उसका उपचार किया गया. इस दौरान सेंटर पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे दवाईयां भी दी. लेकिन, बच्चे की हालत ठीक नहीं हुई. हादसे के 3 घंटे बाद किसी तरह बच्चे को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पहली नजर में ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

इलाज के अभाव में हुई मौत- परिजन
मृत बच्चे के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से वो एम्बुलेंस मंगवाने की बात कह रहे थे. लेकिन, सेंटर में मौजूद प्रभारी ने तत्परता नहीं दिखाई और एंबुलेंस मंगवाने में 3 घंटे लगा दिए, तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया. बता दें कि मयंक कुमार अपने प्रवासी माता-पिता के साथ बीते 18 मई से ही क्वारन्टीन सेंटर में रह रहा था. वह अपने माता-पिता के साथ हरियाणा के पानीपत से अपने गृह जिला आया था. वहीं, सेंटर के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा से फोन पर मिली जानकारी के मुताबिक जब ये घटना हुई तब दंडाधिकारी मंजू देवी और प्रभा देवी विद्यालय में मौजूद थी. लेकिन, उन्होंने भी कोई पहल नहीं की. प्रभारी भी मान रहे हैं कि लापरवाही हुई है.

खगड़िया: जिले के क्वारंटीन सेंटरों में प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी का खामियाजा एक दो साल के मासूम को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन्होंंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मामला गोगरी अनुमंडल के क्वारंटीन सेंटर का है. जानकारी के मुताबिक बीती रात यहां एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो बच्चे को सही समय पर एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया, इस वजह से उसकी जान चली गई. परिजनों ने क्वारंटीन सेंटर के ऑन ड्यूटी प्रभारी और कर्मी पर लापरवाही का दोष मढ़ा है.

khagaria
क्वारंटीन सेंटर में मासूम की मौत

खेलने के दौरान सीढ़ियों से गिरा बच्चा
जानकारी के मुताबिक गोगरी थाना के गोगरी कस्तूरबा विद्यालय क्वारन्टीन सेंटर में बीती रात मयंक कुमार (02) खेलने के दौरान सीढ़ी से गिर गया. जिसके बाद घरेलू नुस्खों के आधार पर उसका उपचार किया गया. इस दौरान सेंटर पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे दवाईयां भी दी. लेकिन, बच्चे की हालत ठीक नहीं हुई. हादसे के 3 घंटे बाद किसी तरह बच्चे को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पहली नजर में ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

इलाज के अभाव में हुई मौत- परिजन
मृत बच्चे के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से वो एम्बुलेंस मंगवाने की बात कह रहे थे. लेकिन, सेंटर में मौजूद प्रभारी ने तत्परता नहीं दिखाई और एंबुलेंस मंगवाने में 3 घंटे लगा दिए, तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया. बता दें कि मयंक कुमार अपने प्रवासी माता-पिता के साथ बीते 18 मई से ही क्वारन्टीन सेंटर में रह रहा था. वह अपने माता-पिता के साथ हरियाणा के पानीपत से अपने गृह जिला आया था. वहीं, सेंटर के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा से फोन पर मिली जानकारी के मुताबिक जब ये घटना हुई तब दंडाधिकारी मंजू देवी और प्रभा देवी विद्यालय में मौजूद थी. लेकिन, उन्होंने भी कोई पहल नहीं की. प्रभारी भी मान रहे हैं कि लापरवाही हुई है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.