खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में एनएच 31 पर रहीमपुर के पास गंडक नदी पर बने नए पुल की सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. एनएचएआई के द्वारा पुल से सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. पुल के दोनो तरफ कंक्रीट डालकर बंद कर दिया गया है. जिसके बाद से पूर्वोत्तर भारत से एनएच 31 होते हुए सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है. पुल से परिचालन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bridge Damaged In Bihar : खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल धंसा, बिहार में एक साल में गिरे 10 पुल.. जिम्मेदार कौन?
"पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. दो वैकल्पिक नए रुट दिया गया है. 20 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके."- संतोष कुमार, डीडीसी
दो वैकल्पिक मार्गः खगड़िया के इस गंडक पुल से होकर सीमांचल, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के लिए बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. जिला प्रशासन ने रुट डायवर्ट करते हुए दो वैकल्पिक रूट दिया है. बेगूसराय जिला से ही बखरी होते हुए खगड़िया शहर के आगे पुनः एनएच 31 से जुड़ जाएगा. वही दूसरा मार्ग बेगूसराय से बखरी अमनी होते हुए करुआमोड़ के पास एनएच 107 से जुड़ा जाएगा.
मजिस्ट्रेट तैनातः वैकल्पिक मार्ग पर जाम से मुक्ति के लिए 20 जगह पर खगड़िया जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं एनएच 31 पर परिचालन बंद होने से बाहन की लंबी कतार लग गई है. स्थानीय लोग से लेकर ड्राइवर और यात्री काफी परेशान हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार साढ़े 15.5 करोड़ की लागत से बना पुल तीन महीने में ही क्षतिग्रस्त कैसे हो गया. जदयू जिलाध्यक्ष ने इस पुल में हुए भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है.