खगड़िया: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को खगड़िया के महेशखूंट (Congress Bharat Jodo Yatra in Khagaria) से भारत जोड़ो यात्रा दोबारा शुरू हो गयी है. जिसमे तमाम वरीय नेता शामिल हुए हैं. इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सासंद अखिलेश सिंह के साथ साथ कांग्रेस के एमएलसी राजीव कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा शाम में कोशी काॅलेज मैदान पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे हुए शामिल
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: कोशी काॅलेज मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस सांस्कृतिक में कई नामचीन कलाकार शामिल हो रहे है. भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को खगड़िया पहुंची थी. यात्रा को पहुंचते ही पांच दिनों के लिए इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. जिसकी शुरुआत सोमवार को फिर से महेशखूंट से हुई है. यह यात्रा खगड़िया से फिर कल (मंगलवार) सुबह बेगूसराय के लिए पदयात्रा रवाना होगी.
1200 किलोमीटर की होगी यात्रा: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 1200 किलोमीटर की है. मंदरा पर्वत से यात्रा का आगाज हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यात्रा निकाली गई. खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में पहले दिन की इस यात्रा की कमान संभाली. कांग्रेस का कहना है कि देश को इस बुरे हालात से बाहर निकालने के लिए, कट्टरता और द्वेष भावना को दूर करने के लिए, महंगाई-बेरोजगारी को खत्म करने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है.
इस रूट से गुजरेगीः बिहार में 5 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा 17 जिलों से होकर गुजरेगी. अन्य 21 जिलों में अलग से यह यात्रा साथ-साथ निकाली जाएगी. 60 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत में खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे. बांका से शुरू होकर यह यात्रा भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया होते हुए बोधगया में जाकर समाप्त होगी.