खगड़िया: भरतखंड थाना के अंतर्गत चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती दिखने लगी है. खगड़िया पुलिस ने एक बस से साढ़े ग्यारह लाख रुपये एक बैग से लावारिश हालात में बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
खगड़िया के भरतखंड थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भागलपुर से अगुबानी जा रही अनमोल रथ की जांच कर रही थी. इसी दौरान बस में रखे एक बैग से पुलिस ने ग्यारह लाख पचास हजार रुपये बरामद किया.
बैग लावारिश अवस्था में मिला
हालांकि, बैग अभी तक लावारिश है. पुलिस बैग मालिक के छानबीन में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि बैग में रखे रुपये का प्रयोग चुनाव में किया जा सकता है. पुलिस की कार्रवाई की डर से रुपये ले जा रहे सख्श से इस लावारिश स्थित में छोड़ दिया.