खगड़ियाः तीसरे चरण के मतदान का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बड़े नेताओं के खगड़िया आने का सिलसिला भी जारी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने खगड़िया में दो जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लॉक डाउन में गरीबों को खाना तक नहीं खिला सके. जो हर सरकार का बुनियादी काम है.
वोट देने की अपील
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को खगड़िया के बेलदौर और परबत्ता विधानसभा में सभा को संभोधित किया, जहां उन्होंने परबत्ता से रालोसपा उम्मीदवार अंगद कुशवाहा और बेलदौर से बीएसपी प्रत्याशी सुशांत यादव के पक्ष में वोट की अपील की.
निशाने पर नीतीश कुमार
इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी कोई एक नाकामी हो तो गिनाउं, वो किसी भी क्षेत्र में सही तरीके से विकास नहीं कर सके.
'बिहार में शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ रही है. 2013 में नीतीश सरकार ने शिक्षक को बहाल किया, जिसे अभी तक ठगा जा रहा है. लॉक डाउन में नीतीश कुमार अपने काम की वाहवाही कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि लोगों को ठीक से खाना नहीं मिल पाया.': असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, एआईएमआईएम
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के उम्मीदवार को वोट कर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. एनडीए और महागठबंधन के बीच थर्ड फ्रंट के नेताओं की धुंआधार सभाओं ने चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने तमाम दांव पेंच दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जनता से लुभावन वादे और विकास की बात करके अपने हक में वोट की अपील की जा रही है.