खगड़िया: बिहार के खगड़िया के रहने वाले आर्मी जवान की मौत (Army Jawan Dies In Delhi Due To Illness) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल में आर्मी जवान की शादी हुई थी. शादी के बाद ड्यूटी पर गए से आर्मी जवान चंदन की बीमारी से मौत हो गई. जिसके बाद घर में मातम पसर गया. सदमे में परिवार वाले हैं. गोगरी थाना इलाके के शिशवा गांव के रहने वाले थे दिवंगत जवान चंदन. परिजनों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर कल गांव पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- चीख-चीख कर कराहा भोजपुर, शादी से दो महीने पहले आर्मी जवान की उठी अर्थी..
आर्मी जवान की मौत : खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशवा निवासी राम बहादुर यादव के पुत्र आर्मी जवान चंदन कुमार की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई है. बताते चलें कि चंदन कुमार ड्यूटी पर रहते ही गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन देर रात्रि दिल्ली में उनकी मौत हो गई.
अर्मी जवान की दिल्ली में मौत : दुखद बात ये है कि दिवंगत जवान की शादी बीते अप्रैल माह में हुई थी. अभी जीवन साथी के साथ चंदन ने जिंदगी की राह पर कदम ही रखा था कि अचानक उनके निधन की खबर से चंदन से घर से लेकर ससुराल तक मातम पसर गया है. काफी मिलनसार स्वभाव के चंदन की अचानक मौत से पैतृक गांव सहित आसपास के इलाके के लोग सदमे में हैं.