खगड़िया: जिले से मंगलवार को बेहद चौंकाने वाला खबर आया है. जहां एक पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत करते हुए चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी सुबोध पंडित और दो अन्य पुलिस कर्मियों पर बोरे मे रखे 14 लाख साठ हजार रुपये निकालकर उसके बदले चार बोतल शराब बोरे में दिखाकर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को जेल भेजने का आरोप लगाया. वहीं, शिकायत मिलने पर जांच के दौरान मामले की पुष्टि की गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, पीड़ित परिवार ने खगड़िया एसपी को पुलिसकर्मियों की धांधली की सूचना दी. इसके बाद मामला संज्ञान में आने खगड़िया एसपी मीनू कुमारी और डीएसपी ने संयुक्त रूप से जांच में जुट गए. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित परिवार का आरोप सही साबित हुआ. जिसके आधार पर एसपी ने गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
'बोरे में गांजे के साथ कुछ लाख रुपये होने की आशंका'
गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज में अब तक शराब की जगह असल में क्या था. इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जिस पर डीएसपी ने खगड़िया पुलिस को बोरे में शराब की जगह कौन सा समान था. इसका जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने बोरे में उपलब्ध वस्तु की बरामदगी का भी निर्देश दिया है. बता दें कि पीड़ित गांजा का कारोबार करता था. इसी क्रम में यह आशंका जाताई जा रही है कि बोरे में गांजे के साथ कुछ लाख रुपये भी थे.