खगड़िया: जिले के मुफसिल थाना के संसारपुर के पास पुलिस ने 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पटना से आई एसटीएफ की टीम और मुफसिल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में की गई है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने राइफल और रिवाल्वर की 590 गोलियां भी बरामद की हैं.
गोली खरीदार का कर रहे थे इंतजार
जिला डीएसपी अमरकांत झा ने बताया गुप्त सुचना के आधार पर एसटीएफ पुलिस और मुफसिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. जहां मुफ्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर के एनएच 31 पास तस्कर गोली खरीदार का इंतजार कर रहे थे. घेराबंदी को देख उन्होंने भागने का असफल प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
गिरफ्तार हथियार तस्करों में शामिल दो पटना के हथमलगोला निवासी मनु कुमार है और बख्ततियारपुर निवासी चन्दन कुमार है. वहीं, एक समस्तीपुर का रहने वाला जितेन्द्र कुमार है. जिनसे पुलिस लगातार पुछताछ कर रही है.