खगड़िया: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को 15 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 70 पहुंच गई. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हुई है, तो 8 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौटे हैं.
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, कुछ स्थानीय लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे मरीज जहां भी मिले हैं उसको जिला प्रशासन ने कंटेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है.
कोरोना मरीज के संपर्क में आने वालों की हो रही जांच
बता दें कि बेलदोड़ प्रखंड के तेलिहार चौथम प्रखंड के श्रीनगर, खगड़िया शहर के एनएससी रोड और पसराहा गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस इलाके में लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
4 कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले में कोरोना मरीजों को लेकर खगड़िया के डीएम ने कहा कि कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, 4 इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों को लेकर सतर्क है. प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर तैयारी की जा रही है.