कटिहार: जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के शब्दा बहियार गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार की रात अपने खलियान में सोया हुआ था. तभी अपराधियों ने दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. जो पिछले कई सालों से चलता आ रहा है.
चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि मृतक अमित यादव अपराधी प्रवृत्ति का था. पिछले वर्ष वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल उसकी हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.