कटिहार: हसनगंज थाना क्षेत्र के ढ़ेरूआ पंचायत के सोराडांगी गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को घर में फंदे से लटका दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर मृतका के पति समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दहेज के लिए महिला से अक्सर मारपीट
ये घटना जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र की है, जहां सोहराडांगी गांव में एक विवाहिता की लाश संदेहास्पद हालात में फंदे से झूलती मिली. बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके की रहने वाली सलमा का निकाह एक वर्ष पूर्व हसनगंज थाना क्षेत्र के कलाम के साथ हुआ था. कुछ दिन सही गुजरने के बाद सलमा के ससुरालवाले उससे 2 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे और पीड़िता को प्रताड़ना देने लगे.
फंदे से लटका मिला महिला का शव
वहीं, पैसे नहीं मिलने के कारण बात-बात पर पिटाई आम हो गयी थी और फिर बीते दिनों पीड़िता की लाश संदेहास्पद हालात में फंदे से झूलती मिली. इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि सोहराडांगी गांव में पीड़िता का शव पुलिस ने बरामद किया है और शव को आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा कुल चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें पुलिस ने मृतक के पति कलाम अंसारी और भैंसुर सलाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.