ETV Bharat / state

कटिहार: दुकानों का निरीक्षण कर माप-तौल विभाग ने लाइसेंस का किया नवीनीकरण

विभाग का आदेश मिलते ही सभी व्यवसायी विभाग की ओर से लगा गए कैंप में सत्यापन के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन कर लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया गया.

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 6:24 PM IST

कटिहार में माप-तौल विभाग ने दुकानों का किया निरीक्षण

कटिहार: जिले में माप-तौल विभाग ने दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस और नवीनीकरण की जांच की. दरअसल, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पर्व-त्योहार के समय कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में ग्राहकों को कम वजन के सामान दे रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन पहुंचकर इलाके के सभी दुकानदारों को अपने दुकानों में वजन के लिए इस्तेमाल करने वाले उपकरणों के सत्यापन का आदेश दिया.

सत्यापन के लिए पहुंचे व्यवसायी
विभाग का आदेश मिलते ही सभी व्यवसायी विभाग की ओर से लगा गए कैंप में पहुंच कर सत्यापन के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन कर लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया गया. इस कैंप में लगभग 125 व्यवसायियों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया.

लाइसेंस का नवीनीकरण करते अधिकारी

साल में 4 बार होता कैंप का आयोजन- अधिकारी
इस बाबत, विभाग के अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि कैंप का मकसद व्यवसायियों के वजन उपकरणों की जांच कर सत्यापन करना होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप का आयोजन साल में 4 बार आयोजित किया जाता है. किसी भी व्यवसायी को कम या खराब समान बेचने का अधिकार नहीं है. वर्तमान समय में उपभोक्ता काफी जागरूक हो चुके हैं. इसलिए व्यवसायियों को भी ईमानदारी से अपना व्यवसाय करना चाहिए.

माप-तौल उपकरण
माप-तौल उपकरण

'जिले में कार्यालय नहीं होने से कारोबारियों को होती है परेशानी'
वहीं, इस मामले पर चैंबर के अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी ने बताया कि माप-तौल विभाग की यह अच्छी पहल है, लेकिन जिले में इसका कार्यालय नहीं होने से कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कैंप में लाइसेंस नवीनीकरण कराने आए कई व्यवसायियों का काम नहीं हो पाया है, इसलिए ऐसे व्यवसायियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. चैंबर आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन कर व्यवसायियों के हितों के प्रति आपना कार्य करता रहेगा.

कटिहार: जिले में माप-तौल विभाग ने दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस और नवीनीकरण की जांच की. दरअसल, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पर्व-त्योहार के समय कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में ग्राहकों को कम वजन के सामान दे रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन पहुंचकर इलाके के सभी दुकानदारों को अपने दुकानों में वजन के लिए इस्तेमाल करने वाले उपकरणों के सत्यापन का आदेश दिया.

सत्यापन के लिए पहुंचे व्यवसायी
विभाग का आदेश मिलते ही सभी व्यवसायी विभाग की ओर से लगा गए कैंप में पहुंच कर सत्यापन के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन कर लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया गया. इस कैंप में लगभग 125 व्यवसायियों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया.

लाइसेंस का नवीनीकरण करते अधिकारी

साल में 4 बार होता कैंप का आयोजन- अधिकारी
इस बाबत, विभाग के अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि कैंप का मकसद व्यवसायियों के वजन उपकरणों की जांच कर सत्यापन करना होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप का आयोजन साल में 4 बार आयोजित किया जाता है. किसी भी व्यवसायी को कम या खराब समान बेचने का अधिकार नहीं है. वर्तमान समय में उपभोक्ता काफी जागरूक हो चुके हैं. इसलिए व्यवसायियों को भी ईमानदारी से अपना व्यवसाय करना चाहिए.

माप-तौल उपकरण
माप-तौल उपकरण

'जिले में कार्यालय नहीं होने से कारोबारियों को होती है परेशानी'
वहीं, इस मामले पर चैंबर के अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी ने बताया कि माप-तौल विभाग की यह अच्छी पहल है, लेकिन जिले में इसका कार्यालय नहीं होने से कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कैंप में लाइसेंस नवीनीकरण कराने आए कई व्यवसायियों का काम नहीं हो पाया है, इसलिए ऐसे व्यवसायियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. चैंबर आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन कर व्यवसायियों के हितों के प्रति आपना कार्य करता रहेगा.

Intro:कटिहार

मिनी कोलकाता कटिहार में त्योहारी सीजन में जागा सूबे का माप तौल विभाग‌। मकसद की हर खरीदार को मिले उचित वजन के साथ सामान ताकि दिल में यह कसक ना रहे कि पैसे लगने के बावजूद उसे दाम का सामान ना मिला। विभाग ने कहा कि आने वाले दिन में और भी शिविर लगाकर बटखरे का किया जाएगा सत्यापन।Body:यह तस्वीर कटिहार की है जहां व्यापारियों के बीच सूबे के माप तौल विभाग उसके बटखरे का सत्यापन को पहुंचा। बताया जा रहा है कि माप तोल विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि त्योहारी सीजन में कुछ व्यापारी उपभोक्ताओं से ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कम वजन के समान दे रहे हैं। लगातार मिल रहे इस तरह की शिकायतों के बाद माप तौल विभाग की नींद टूटी और कटिहार के चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन पहुंचकर इलाके के सभी दुकानदारों को बटखरे का सत्यापन का आदेश दिया। माप तौल विभाग के फरमान के बाद मुनाफाखोरों के पहले हाथ पांव फूले लेकिन मरता क्या न करता विभागीय जांच है लिहाजा सत्यापन तो करवाना ही पड़ेगा और अपने सामानों के सत्यापन के लिए अधिकारियों के पास पहुंच गए।

इस मौके पर माप तौल विभाग के अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस तरह के कैंप का मकसद व्यापारियों के बट खरे का सत्यापन करना होता है। उन्होंने बताया कि किसी को भी कम वजन के साथ सामान बेचने का अधिकार नहीं है। इस तरह का शिविर का आयोजन साल में 4 बार होता है। वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने बताया कि माप तौल विभाग की कोशिश तो अच्छी है लेकिन कटिहार में इसके दफ्तर नहीं होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।Conclusion:कटिहार की पहचान राज्य में मिनी कोलकाता के रूप में होती है क्योंकि कटिहार से सीधी रेल सेवा होने के कारण कोलकाता के हीं मूल्य दर पर यहां सामान उपलब्ध हो जाते हैं। सामानों की खपत अधिक होने के कारण यहां कुछ व्यापारी काली कमाई में जुटे रहते हैं और जिले में कोई स्थाई कार्यालय नहीं होने के कारण विभाग निष्क्रिय सा पड़ा रहता है जिससे ग्राहकों का सारा पैसा माफियाओं के पास पहुंच जाता है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि विभाग का यह कदम आम ग्राहकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.