कटिहार: जिले में रेलवे ने मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे हादसों की वजह से जगह-जगह पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया ताकि स्थानीय लोगों के आवागमन की सुविधा आसान हो सके. वहीं, इसके सही तरीके से निर्माण नहीं होने के कारण यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सूबे में तीन-चार दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण आरयूबी में जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बतातें चलें की रेलवे ने कटिहार-मनिहारी मार्ग के मनसाही हॉल्ट के समीप रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया है. ताकि लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने में आसानी हो और किसी तरह के हादसे से बचा जा सके. लेकिन मॉनसून में तीन-चार दिनों से हो रहे भारी बारिश के कारण इस आरयूबी में पानी भर गया है. जलजमाव के कारण लोगों को आरयूबी को पैदल पार कर पाना काफी मुश्किल है. तो वहीं, वाहनों को पार करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
समस्या से निजात दिलाने की अपील
स्थानीय लोगों ने रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे ने आरयूबी का निर्माण लोगों की सहूलियत के लिए किया गया था. लेकिन, बरसात के समय इसमें पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में उनलोगों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की अपील की.