कटिहार: देश में नया परिवहन कानून लागू होने के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे दंपति को बेलगाम ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ट्रक चालक नजर बचाकर मौके से फरार हो गया. लोगों ने बताया कि ये दोनों माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.