कटिहार: पर्व-त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है. इसमें कटिहार रेल मंडल के आनंद बिहार-जोगबनी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.
कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि आनंद बिहार-जोगबनी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे आनंद बिहार से खुलेगी जो दूसरे दिन सुबह वाया कटिहार सुबह 8.15 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में 21 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जोगबनी से आनंद विहार के लिये वाया कटिहार 9:15 से चलेगी जो अगले दिन रात 9 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी
सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि उदयपुर-एनजेपी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को उदयपुर से वाया कटिहार एनजेपी के लिये प्रत्येक शनिवार की रात 12. 20 बजे रवाना होगी. रविवार को शाम 6.30 बजे एनजेपी पहुंचेगी. वापसी में 26 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8 बजे एनजेपी से उदयपुर के लिये खुलेगी.
कुछ स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल और अगरतला-देवघर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव किया गया हैं . उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन होने की वजह से ट्रेनों का परिचालन लगातार बढ़ाया जा रहा है. आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी हो सकती है.