ETV Bharat / state

कटिहार: महानंदा नदी में नहाने गए 3 भाइयों में से 2 की डूबने से मौत, एक सुरक्षित

एक ही घर के तीन भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गये. घटना के बाद देर शाम ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से अशफाक की लाश पानी से बरामद हो गयी जबकि तेज बहाव के कारण मुश्ताक का शव बरामद नहीं हो पाया है.

कटिहार में नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:33 PM IST

कटिहार: जिले में महानंदा नदी में नहाने गये एक ही घर के तीन बच्चे डूब गये. जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गया. तीनों में से एक बच्चे को बचा लिया गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.

नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव इलाके की है. जहां एक ही घर के तीन भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गये. बताया जाता है कि बालूगंज गांव के पास से गुजरने वाली महानन्दा नदी में मसरूद्दीन के तीन बेटे नहाने गये हुए थे. लेकिन तीनों का अचानक पैर फिसल गया जिससे वे गहरे पानी में चले गये. डूबते हुए तीनों बच्चे में से छोटा शहबाज पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उसको साड़ी फेंककर बचा लिया गया. जबकि अशफाक और मुश्ताक की डूबने से मौत हो गयी.

महानंदा नदी में डूबने से 2 भाइयों की मौत

मुश्ताक के शव की तलाश जारी
घटना के बाद देर शाम ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से अशफाक की लाश पानी से बरामद हो गयी, जबकि तेज बहाव के कारण मुश्ताक का शव बरामद नहीं हो पाया है. बारसोई थाना के श्याम रॉय ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कटिहार: जिले में महानंदा नदी में नहाने गये एक ही घर के तीन बच्चे डूब गये. जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गया. तीनों में से एक बच्चे को बचा लिया गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.

नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव इलाके की है. जहां एक ही घर के तीन भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गये. बताया जाता है कि बालूगंज गांव के पास से गुजरने वाली महानन्दा नदी में मसरूद्दीन के तीन बेटे नहाने गये हुए थे. लेकिन तीनों का अचानक पैर फिसल गया जिससे वे गहरे पानी में चले गये. डूबते हुए तीनों बच्चे में से छोटा शहबाज पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उसको साड़ी फेंककर बचा लिया गया. जबकि अशफाक और मुश्ताक की डूबने से मौत हो गयी.

महानंदा नदी में डूबने से 2 भाइयों की मौत

मुश्ताक के शव की तलाश जारी
घटना के बाद देर शाम ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से अशफाक की लाश पानी से बरामद हो गयी, जबकि तेज बहाव के कारण मुश्ताक का शव बरामद नहीं हो पाया है. बारसोई थाना के श्याम रॉय ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:.......नदी में नहाना कटिहार में एक परिवार को पड़ा काफी महँगा....। नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से तीन लोग डूबे जिसमें दो की हुई मौत और एक को स्थानीय ग्रामीण की मदद से सकुशल बचाया गया ......। तीनों आपस मे थे सगे भाई , मचा कोहराम.....। एक की लाश बरामद जबकि दूसरा शव पानी के तेज बहाव में लापता.....।


Body:दरअसल , पूरी घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बालूगंज गाँव इलाके की हैं जहाँ एक - एक कर तीन मौतों ने कोहराम मचा डाला ....। बताया जाता हैं कि बालूगंज गाँव के समीप गुजरने वाली महानन्दा नदी में स्थानीय मसरूद्दीन के तीन बेटे नहाने को गये थे लेकिन तीनों अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये .....। डूबते तीनों में से छोटा शहबाज किसी बचने के लिये पानी मे हाथ - पैर मार ही रहा था कि स्थानीय ग्रामीणों की नजर पर पड़ गयी और बचाव में नदी में फेंकें कपड़े को पकड़ शहबाज किसी तरह किनारे आ गया । इस कपड़े को दूसरे ओर से ग्रामीण खींच रहे थे जिससे डूबते शहबाज की जान बच गयी .....। अशफ़ाक और मुश्ताक की डूबने से मौत हो गयी । देर शाम ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से अशफ़ाक की लाश पानी से बरामद हो गयी जबकि तेज बहाव के कारण मुश्ताक का शव बरामद नहीं हो पाया हैं ....। ग्रामीण मो. अरमान बताते हैं कि तीनों एक ही घर से थे और नहाने गया हुआ था .....। बारसोई थाना के श्याम रॉय बताते हैं कि बारसोई थानाध्यक्ष के निर्देश पर बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल लाया गया हैं .....। इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया हैं .....।


Conclusion:कटिहार में दोबारा आयी बाढ़ ने काफी तबाही मचायी हैं । ऊपरी इलाके से तो बाढ़ का पानी निकल चुका हैं लेकिन खेत - खलिहान और ताल - तलैया सभी....अभी भी जलमग्न हैं नदियाँ भी रह - रह कर उफान मारती है जिस कारण लोग पानी मे स्नान करने चले जाते है जिससे बीते दस दिनों के अंदर पानी मे डूबने से एक दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके है ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.