कटिहार: जिले में महानंदा नदी में नहाने गये एक ही घर के तीन बच्चे डूब गये. जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गया. तीनों में से एक बच्चे को बचा लिया गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव इलाके की है. जहां एक ही घर के तीन भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गये. बताया जाता है कि बालूगंज गांव के पास से गुजरने वाली महानन्दा नदी में मसरूद्दीन के तीन बेटे नहाने गये हुए थे. लेकिन तीनों का अचानक पैर फिसल गया जिससे वे गहरे पानी में चले गये. डूबते हुए तीनों बच्चे में से छोटा शहबाज पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उसको साड़ी फेंककर बचा लिया गया. जबकि अशफाक और मुश्ताक की डूबने से मौत हो गयी.
मुश्ताक के शव की तलाश जारी
घटना के बाद देर शाम ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से अशफाक की लाश पानी से बरामद हो गयी, जबकि तेज बहाव के कारण मुश्ताक का शव बरामद नहीं हो पाया है. बारसोई थाना के श्याम रॉय ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.