कटिहार: कटिहार रेल मंडल अपना पचासवां स्थापना दिवस मना रही है. पचासवां स्थापना दिवस के अंतिम दिन कई कर्मचारियों की विदाई दी गई है. कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया.
पच्चीस कर्मचारियों को दी गई विदाई
समारोह के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने पच्चीस कर्मचारियों को सेवानिवृति के अंतिम दिन विदाई दी. इस मौके पर कटिहार रेल मंडल की ओर से कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. सभी को तोहफे के रूप में प्रशस्ति पत्र और मेमोरेंडम भी प्रदान किए गए.
इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होनें कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को एक तय समय के बाद सर्विस से रिटायर होना होता हैं. आज इसी कड़ी में रेल डिवीजन के पचीस कर्मी सेवानिवृत हो रहें हैं. जिसे विभाग सम्मानित कर रहा हैं.
12 हजार कर्मचारी हैं कार्यरत
गौरतलब है कि 1969 में कटिहार रेल डिविजन की स्थापना हुई थी. वर्त्तमान समय में कटिहार रेल डिविजन में करीब बारह हजार कर्मचारी काम करते हैं. कटिहार के अलावे पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के साथ पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी जैसे जगह इस रेल डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. कटिहार रेल डिवीजन अपने कर्मचारियों के बदौलत पूरे एनएफ जोन में सबसे कमाऊ जोन माना जाता है.