ETV Bharat / state

बेहतर सेवा देने के लिए DRM ने 30 कर्मचारियों को दिया विदाई सम्मान - पचासवां स्थापना दिवस

पचासवां स्थापना दिवस के अंतिम दिन कई कर्मचारियों की विदाई दी गई. कटिहार रेल डिवीजन अपने कर्मचारियों के बदौलत पूरे एनएफ जोन में सबसे कमाऊ माना जाता है.

कर्मचारियों को विदाई देते रेल प्रबंधक सुमित सरकार
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:04 AM IST

कटिहार: कटिहार रेल मंडल अपना पचासवां स्थापना दिवस मना रही है. पचासवां स्थापना दिवस के अंतिम दिन कई कर्मचारियों की विदाई दी गई है. कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया.

drm katihar sumit sarkar
सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते डीआरएम

पच्चीस कर्मचारियों को दी गई विदाई
समारोह के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने पच्चीस कर्मचारियों को सेवानिवृति के अंतिम दिन विदाई दी. इस मौके पर कटिहार रेल मंडल की ओर से कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. सभी को तोहफे के रूप में प्रशस्ति पत्र और मेमोरेंडम भी प्रदान किए गए.

sumit sarkar, katihar indian railway
रेल प्रबंधक सुमित सरकार

इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होनें कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को एक तय समय के बाद सर्विस से रिटायर होना होता हैं. आज इसी कड़ी में रेल डिवीजन के पचीस कर्मी सेवानिवृत हो रहें हैं. जिसे विभाग सम्मानित कर रहा हैं.

सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते डीआरएम

12 हजार कर्मचारी हैं कार्यरत
गौरतलब है कि 1969 में कटिहार रेल डिविजन की स्थापना हुई थी. वर्त्तमान समय में कटिहार रेल डिविजन में करीब बारह हजार कर्मचारी काम करते हैं. कटिहार के अलावे पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के साथ पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी जैसे जगह इस रेल डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. कटिहार रेल डिवीजन अपने कर्मचारियों के बदौलत पूरे एनएफ जोन में सबसे कमाऊ जोन माना जाता है.

कटिहार: कटिहार रेल मंडल अपना पचासवां स्थापना दिवस मना रही है. पचासवां स्थापना दिवस के अंतिम दिन कई कर्मचारियों की विदाई दी गई है. कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया.

drm katihar sumit sarkar
सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते डीआरएम

पच्चीस कर्मचारियों को दी गई विदाई
समारोह के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने पच्चीस कर्मचारियों को सेवानिवृति के अंतिम दिन विदाई दी. इस मौके पर कटिहार रेल मंडल की ओर से कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. सभी को तोहफे के रूप में प्रशस्ति पत्र और मेमोरेंडम भी प्रदान किए गए.

sumit sarkar, katihar indian railway
रेल प्रबंधक सुमित सरकार

इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होनें कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को एक तय समय के बाद सर्विस से रिटायर होना होता हैं. आज इसी कड़ी में रेल डिवीजन के पचीस कर्मी सेवानिवृत हो रहें हैं. जिसे विभाग सम्मानित कर रहा हैं.

सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते डीआरएम

12 हजार कर्मचारी हैं कार्यरत
गौरतलब है कि 1969 में कटिहार रेल डिविजन की स्थापना हुई थी. वर्त्तमान समय में कटिहार रेल डिविजन में करीब बारह हजार कर्मचारी काम करते हैं. कटिहार के अलावे पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के साथ पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी जैसे जगह इस रेल डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. कटिहार रेल डिवीजन अपने कर्मचारियों के बदौलत पूरे एनएफ जोन में सबसे कमाऊ जोन माना जाता है.

Intro:.....सेवा को मिला मेवा.....। कटिहार रेल मंडल के पचासवें स्थापना दिवस के मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृति के समय दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को समारोह का आयोजन कर दी विदाई.....। कटिहार रेल मंडल की ओर से प्रशस्तिपत्र और मेमोरंडम भी किये गये प्रदान .....।


Body:यह दृश्य कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का हैं जहाँ कटिहार रेल मंडल के पचासवेँ स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने पच्चीस कर्मचारियों को सेवानिवृति के अंतिम दिन समारोहपूर्वक विदाई दी ....। इस मौके पर कटिहार रेल मंडल की ओर से कर्मचारियों को तोहफे के तौर पर प्रशस्तिपत्र और मेमोरंडम भी प्रदान किये गये....। इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने बताया कि हर सरकारी कर्मचारी को एक तय समय के बाद सर्विस से रिटायर होना होता हैं और आज उसी कड़ी में रेल डिवीजन पचीस कर्मी सेवानिवृत हो रहें हैं जिसे रेल सम्मानित कर रहा हैं ......।


Conclusion:1969 में कटिहार रेल डिविजन की स्थापना हुई थी और इस समय कटिहार रेल डिविजन में करीब बारह हजार कर्मचारी काम करते हैं । कटिहार के अलावा पूर्णिया , अररिया , किशनगंज के साथ पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी जैसे जगह इस रेल डिवीजन के अंतर्गत आते हैं कटिहार रेल डिवीजन अपना पचासवाँ वर्षगाँठ बना रहा है और अपने कर्मचारियों की बदौलत कटिहार रेल मंडल पूरे एनएफ जोन में सबसे कमाऊ जोन माना जाता है.......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.