ETV Bharat / state

ये है बिहार का बिजली विभाग, 2 बल्ब और 1 पंखा चलाने पर बिल थमाता है 60 हजार - government body fail

विभाग के लचर आलम का प्रकोप गरीब परिवारों को झेलना पड़ रहा है. अधिकारियों की मानें तो बिजली कर्मी के नाम पर कोई तीसरा व्यक्ति अवैध उगाही कर रहा है.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:20 PM IST

कटिहार: एक ओर सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने में लगी है वहीं, दूसरी ओर बिजली कर्मियों द्वारा अवैध उगाही करने का मामला सामने आ रहा है. बिजली विभाग की लापरवाही का मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित लहासा गांव से आया है. यहां विभाग के लचर आलम का प्रकोप गरीब परिवारों को झेलना पड़ रहा है.
दरअसल, 6 महीने पहले इस परिवार ने बिजली का कनेक्शन लिया. खपत के नाम पर घर में सिर्फ दो बल्ब और एक पंखा चलता है. जिसका बिल 60 हजार रुपये आया है.

मामले की जानकारी देती महिला

विभाग नहीं दे रहा कोई जवाब
यह कैसे हुआ इस बाबत सवाल करने पर मीटर चेक करने वाले कर्मी केवल इतना ही जवाब देते हैं कि बिल 60 हजार है. वहीं बिजली ऑफिस जाने पर कर्मियों द्वारा यह बताया जाता है कि जितना बिल आया है उतना जमा कराना पड़ेगा.

लिखित शिकायत करें तो होगी जांच
इस मामले पर एनबीपीडीसीएल के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो पीड़िता विभाग में मिलने नहीं आई हैं. यदि वे लिखित आवेदन कार्यालय में जमा कराती हैं तो जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में अगर मीटर कर्मी गलत पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की मानें तो बिजली कर्मी के नाम पर कोई तीसरा व्यक्ति अवैध उगाही कर रहा है.
बता दें कि पूरे जिले में एनबीपीडीसीएल द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है. यह जिले के लगभग 32 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करता है. कर्मियों के द्वारा लगाए गए मीटर में भी शून्य दिख रहा है, ऐसे में मीटर कर्मी मनमाना कीमत वसूल रहे हैं.

Intro:कटिहार

दो बल्ब और एक पंखा की बिजली बिल 60 हजार रुपये, 6 महीना पूर्व लिया गया था बिजली कनेक्शन, एनबीपीडीसीएल के अंतर्गत जिले में सप्लाई होती है बिजली, अधिकारी कुछ बोलने से कर रहे हैं इंकार।


Body:पूरा मामला मनसाही थाना क्षेत्र के लहासा ग्राम का है जहां एक परिवार द्वारा बताया जा रहा है पिछले 6 महीने पहले बिजली का कनेक्शन लिया गया था और घर में सिर्फ दो बल्ब और एक पंखा का उपयोग हैं जिसका बिजली बिल ₹60 हजार रुपये आ चुकी है। मीटर चेक करने वाले कर्मी द्वारा सिर्फ बताया दिया जाता है कि ₹60 हजार रुपये का बिल आया है, बिल मांगने पर कागज फाड़ के फेंक देते हैं। वहीं बिजली ऑफिस जाने पर कर्मियों द्वारा यह बताया जाता है कि जितना बिल आया है उतना जमा करना पड़ेगा।

इस मामले में एन बी पी डी सी एल के अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो पीड़िता यहां मिलने नहीं आई है और अगर आवेदन लिखकर कार्यालय में जमा कर देती है तो उसके बाद जांच की जाएगी और जांच में मीटर कर्मी अगर गलत पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो बिजली कर्मी के नाम पर कोई तीसरा व्यक्ति अवैध उगाही कर रहा है हम इसकी जांच करेंगे।


Conclusion:बता दें कि पूरे जिले में एनबीपीडीसीएल द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है जिसका जिले के लगभग 32 लाख लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। वहीं मनसाही के लहासा गाँव में बिजली का लाभ ले रहे दर्जनो परिवारों को बिजली बिल का बोझ दे दिया गया है। कर्मियों के द्वारा लगाए गए मीटर में भी शून्य दिख रहा है ऐसे में मीटर कर्मियों के द्वारा मुंह बोली कीमत वसूला जा रहा है।

एक और सरकार के द्वारा गरीबों के लिए निशुल्क बिजली की व्यवस्था कर रही है वहीं दूसरी और बिजली कर्मियों द्वारा अवैध उगाही करने का मामला सामने आ रहा है। बिजली लाभुकों को बिल का पर्ची फाड़ देना और सिर्फ मुंह से बताना कि इतना का बिल आया है उसमें कहीं ना कहीं उगाही का मामला उजागर होता है।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.