ETV Bharat / state

कटिहार: जिले की बेटी ने BHMS में किया टॉप, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान - Awarded

कटिहार की बेटी ने पूरे देश में सूबे का मान बढ़ाया है. होमियोपैथी में कॉलेज टॉपर रही निखत ने पूरे देश में थर्ड टॉपर बनी है. इस उपल्बधि के लिए निखत को कोलकाता के साईंस सिटी हॉल में डा. मालती एलेन नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

परिवार के साथ टॉपर निखत
author img

By

Published : May 30, 2019, 11:56 AM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित मनोहरपुर पंचायत निवासी निखत परवीन ने महर्षि मेही होमियोपैथी कॉलेज की टॉपर बनीं है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है. इसीलिए निखत को कोलकाता के साईंस सिटी हॉल में डा .मालती एलेन नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और पुरस्कार स्वरूप 10 हजार की राशि और मेडल भी दिया गया है.

होमियोपैथी में बनी टॉपर
निखत की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर से हुई. उसके बाद मारवाड़ी पाठशाला से ही निखत ने दसवीं और इण्टर के एग्जाम में भी स्कूल टॉपर रहीं और स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया. इसके बाद होमियोपैथी में करियर बनाने के लिए महर्षि मेहि होमियोपैथी कॉलेज में दाखिला लिया.

टॉपर निखत का बयान

बचपन से डॉक्टर बनने का सपना
टॉपर निखत का कहना है कि उनका बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था. इसी सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की है. कॉलेज टॉपर होने के साथ बिहार स्तर पर टॉप और राष्ट्रीय स्तर पर नोबेल पुरस्कार, मेडल और दस हजार की राशि मिली है. निखत का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को बेहद खुशी हो रही है. इस कार्यक्रम में कोलकत्ता हाई कोर्ट के जज ने भी शिरकत किया.

कटिहार: जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित मनोहरपुर पंचायत निवासी निखत परवीन ने महर्षि मेही होमियोपैथी कॉलेज की टॉपर बनीं है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है. इसीलिए निखत को कोलकाता के साईंस सिटी हॉल में डा .मालती एलेन नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और पुरस्कार स्वरूप 10 हजार की राशि और मेडल भी दिया गया है.

होमियोपैथी में बनी टॉपर
निखत की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर से हुई. उसके बाद मारवाड़ी पाठशाला से ही निखत ने दसवीं और इण्टर के एग्जाम में भी स्कूल टॉपर रहीं और स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया. इसके बाद होमियोपैथी में करियर बनाने के लिए महर्षि मेहि होमियोपैथी कॉलेज में दाखिला लिया.

टॉपर निखत का बयान

बचपन से डॉक्टर बनने का सपना
टॉपर निखत का कहना है कि उनका बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था. इसी सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की है. कॉलेज टॉपर होने के साथ बिहार स्तर पर टॉप और राष्ट्रीय स्तर पर नोबेल पुरस्कार, मेडल और दस हजार की राशि मिली है. निखत का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को बेहद खुशी हो रही है. इस कार्यक्रम में कोलकत्ता हाई कोर्ट के जज ने भी शिरकत किया.

Intro:भास्कर न्यूज़ , मनिहारी

intro __बिहार के कटिहार जिले के मनिहारि की बेटी बीएचएमएस में हुईं जिले में टॉपर .राष्ट्रीय स्तर पर कोलकत्ता में किया गया सम्मानित .

कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत के मास्टर टोला की रहनें वालि निकहत प्रवीण महर्षि मेही होमियोपैथी कॉलेज कटिहार की टॉपर छात्रा का गौरव प्राप्त करनें के साथ -साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप थ्री में चुनी गई . जिसे कोलकत्ता के साईंस सिटी हॉल में डा .मालती एलेन नोबेल अवार्ड से सम्मानित करतें हुए पुरस्कार स्वरूप 10 हजा़र की राशि एवं मेडल भी प्रदान किया गया .जिससे गांव एवं मनिहारी वासी के साथ -साथ शेरसाहवादी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है ,
Body:गौर तलब है कि कटिहार जिलें के मनिहारी के एक छोटे से गाँव मास्टर टोला मनोहर पुर की निकहत के पिता नुरुल इस्लाम एवं मां शहनाज बेगम शिक्षक है और उनको तीन लड़का और दो लड़की है नीकहत बेटियों में सबसे छोटी है मां बाप की दुलारी जिसकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मनोहर पुर से प्रारंभ हुईं उसके बाद आपनी बेटी के पढ़ने की रुचि देखते हुए निकहत के पिता ने ऊसे मारवाड़ी पाठशाला में नामांकन करा दिया और फिर निकहत ने यही से मेट्रिक एवं इण्टर के एग्जाम में अपने विद्यालय में टॉपर रहीं और स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया .और बेटी को होमियोपैथी के छेत्र में आपना केरियर बनानें की इक्षा को देखते हुए उसे कटिहार के महर्षि मेहि हेमीयोपेथी कॉलेज में दाखिला दिलवा दिया था .
Conclusion:वही निकहत कहती है कि जिंस समुदाय शे आती हूं वह शिक्षा के छेत्र में काफी पिछड़ा है और लड़कियों कों पढ़ाने में लोग हिचकिचाते है .मूझे बचपन से डॉक्टर बनने का सपना संजोये हुए थी और जब मेरा नामांकन फाइनली बीएचएमएस हेतु कटिहार के हेमीयोपेथीक कॉलेज में हुआ जहा मैंने काफी मेहनत कर पूरे महर्षिमेही कॉलेज में टॉपर के साथ बिहार स्तर पर टॉप एंव राष्ट्रीय स्तर परनोबेल पुरस्कार, मेडल एंव दंश गजार की राशी प्रदान की गई . उक्त कोलकता के साइंस हाल में हुए कार्यक्रम में कोलकत्ता हाई कोर्ट के जज ने भी शिरकत किया .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.