कटिहार : अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता. श्रद्धा मर्डर (shraddha murder case) केस को लेकर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने अपराधी को फांसी की सजा दिया जाय. इस तरह की घटना से समाज में इसका बुरा असर पड़ता है. कटिहार के सद्भावना भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता. वह किसी भी कौम का हों उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये.
ये भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता घटना के दूसरे दिन ट्रेन के आगे कूदी, हाथ-पैर कटा
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है : कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हैं. अपराधी को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि अपराधी अपराधी होता हैं और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये. अपराधियों का किसी धर्म और जाति से वास्ता नहीं होता, बल्कि वे समाज के लिए कोढ़ और इंसानियत के नाम पर धब्बा होते हैं.
श्रद्धा का बेरहमी से किया था कत्ल : दिल्ली में लिव इन पार्टनर पर श्रद्धा के कत्ल का आरोपी हैं. पुलिस ने अनुसार आरोपी ने ना सिर्फ श्रद्धा के बेरहमी से कत्ल किया. उसके बाद शव को कई टुकड़ों में बांट फेंक दिया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान में जुटी हैं. दिल्ली पुलिस बार-बार जंगलों में कत्ल के सबूत खंगालने में जुटी हुई है. बरहाल दिल्ली पुलिस की टीम बैग को लेकर गुरुग्राम से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जो बैग पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : हसनगंज गैंग रेप मामला : कटिहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल