ETV Bharat / state

कटिहारः सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी ने कहा कि ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है कुछ लोग अब भी फंसे है उनका रेस्क्यू चल रहा है.

सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:24 PM IST

कटिहारः जिले में रविवार को यात्रियों से भरा स्टीमर बीच नदी में फंस गया था. स्टीमर में लगभग 250 यात्री सवार थे. जिन्हें प्रशासन की तत्परता से रेस्क्यू कर लिया गया है.

सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सवार यात्रियों में ज्यादातर कांवडिया
दरअसल, यात्रियों से भरा स्टीमर कटिहार के मनिहारी से झारखण्ड के साहेबगंज की ओर जा रहा था. जिसमें अधिकतर देवघर जा रहे कांवड़िया मौजूद थे. मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी ने कहा कि ज्यादातर लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. कुछ लोग अब भी फंसे हैं, उनका रेस्क्यू चल रहा है. रेस्क्यू करके बचाए गए लोग बहुत डरे हुए थे. बाबा धाम जा रही एक महिला कांवड़िया ने कहा कि महादेव की कृपा से बच गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन

ओवरलोडिंग के कारण हुई समस्या
लोगों ने बताया कि सावन होने के कारण कांवरियों की भीड़ चल रही है. ऐसे में स्टीमर वाले अधिक लाभ कमाने के लोभ में क्षमता से ज्यादा सवारी चढ़ा ली थी. यात्रियों की भार से स्टीमर गंगा घाट पर ही डगमगा रहा था. इस बाबत यात्रियों ने चालक को अगाह भी किया था. लेकिन, चालक ने स्टीमर को गंगा की ओर बढ़ा दिया. जिस कारण स्टीमर असंतुलित होकर गंगा की लहरों में फंस गया.

कटिहारः जिले में रविवार को यात्रियों से भरा स्टीमर बीच नदी में फंस गया था. स्टीमर में लगभग 250 यात्री सवार थे. जिन्हें प्रशासन की तत्परता से रेस्क्यू कर लिया गया है.

सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सवार यात्रियों में ज्यादातर कांवडिया
दरअसल, यात्रियों से भरा स्टीमर कटिहार के मनिहारी से झारखण्ड के साहेबगंज की ओर जा रहा था. जिसमें अधिकतर देवघर जा रहे कांवड़िया मौजूद थे. मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी ने कहा कि ज्यादातर लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. कुछ लोग अब भी फंसे हैं, उनका रेस्क्यू चल रहा है. रेस्क्यू करके बचाए गए लोग बहुत डरे हुए थे. बाबा धाम जा रही एक महिला कांवड़िया ने कहा कि महादेव की कृपा से बच गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन

ओवरलोडिंग के कारण हुई समस्या
लोगों ने बताया कि सावन होने के कारण कांवरियों की भीड़ चल रही है. ऐसे में स्टीमर वाले अधिक लाभ कमाने के लोभ में क्षमता से ज्यादा सवारी चढ़ा ली थी. यात्रियों की भार से स्टीमर गंगा घाट पर ही डगमगा रहा था. इस बाबत यात्रियों ने चालक को अगाह भी किया था. लेकिन, चालक ने स्टीमर को गंगा की ओर बढ़ा दिया. जिस कारण स्टीमर असंतुलित होकर गंगा की लहरों में फंस गया.

Intro:.......बीच मँझधार फंसी कश्ती में प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल .....। सकुशल निकाले गये सभी 237 यात्री जिनमें अधिकाँश थे कांवरिये .....जो मनिहारी से गंगा के रास्ते झारखण्ड के साहेबगंज होकर देवघर जाने वाले थे .....। पीड़ितों ने सुनाई आपबीती कि किस तरह गाजर - मूली की तरह स्टीमर में यात्रियों को ठूँस दिया गया था और स्टार्ट होते ही स्टीमर असंतुलित हो नदी में डगमगाने लगा ......। दूसरी ज़िन्दगी देने के लिये भगवान को कहा - शुक्रिया......।


Body:कटिहार के मनिहारी घाट पर एक - एक कर रेस्क्यू बोट से उतरता यात्रियों का वह जत्था हैं जो रविवार को मनिहारी से झारखंड के साहेबगंज जाने के दौरान बीच मँझधार गंगा नदी में असंतुलित हो फंस गया था .....। स्टीमर के फंस जाने की खबर के बाद कटिहार जिला प्रशासन आनन - फानन में एक्टिव हुआ और मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी के नेतृत्व में पुलिस टीम गंगा घाट भेजा गया ....। मनिहारी थानाध्यक्ष खुद रेस्क्यू बोट से घटनास्थल की ओर रवाना हुए और वहीं एसडीपीओ खुद घाट पर कैम्प करने लगे .....। कड़ी मशक्कत के बाद मेहनत रंग लायी और सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया ....। एक - एक कर फँसे बोट से दूसरे बोट पर यात्रियों को भेजा गया .....। हादसे में फँसे पीड़िता , जो उन्नीस लोगों के समूह में पुर्णिया के बनमनखी से कांवरियों के दल में जल चढ़ाने देवघर जा रही थी , ने बताया कि जैसे ही बोट खुली तो झटके के साथ रुक - रुक कर बन्द होने लगी । हमलोगों ने इसे उतनी गंभीरता से नही लिया लेकिन लालबथानी दियारा से जैसे ही थोड़ा आगे बढ़े कि बीच नदी कश्ती ही फंस बन्द हो गयी और असंतुलित हो डगमगाने लगी ......। जरा सुनिये , पीड़िता की जुबानी कि किस तरह भगवान ने उसे दूसरी जिन्दगी दी हैं और मौत के मुँह से वह बाहर निकली हैं .......।


Conclusion:प्रशासन की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया और लोग जिन्दा दफन होने से बाल - बाल बच गये लेकिन अब सवाल उठता हैं कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो , इसके लिये स्थानीय प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिये ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.