ETV Bharat / state

फरार अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ का गठन - कटिहार खबर

पुलिस ने अवैध अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स को नामजद आरोपी मकान मालिक मोनाजिर की भी गिरफ्तारी का जिम्मा दिया गया है. आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन से भी जुड़े तार सामने आए हैं.

katihar police
कटिहार पुलिस
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:46 PM IST

कटिहार: फरार अवैध अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स को नामजद आरोपी मकान मालिक मोनाजिर की भी गिरफ्तारी का जिम्मा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार फरार अवैध अफगानी नागरिक अलमर के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आए हैं. उसकी गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण राज से पर्दा हट सकता है. गौरतलब है कि इस मामले के सात आरोपियों में से पांच की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज
कटिहार पुलिस ने फरार अवैध अफगानी नागरिक अलमर और मकान मालिक मोनाजिर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. सदर एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल टावर लोकेशन के साथ सीडीआर खंगाल रही है. इसके साथ ही बैंक से लेन-देन में ट्रांसफर अकाउंट होल्डर को भी तफ्तीश के लिए राडार पर लिया जा रहा है ताकि आरोपी को कानून के शिकंजे में लिया जा सके.

कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है कामरान
सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के दौरान आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आए हैं. जेल में बंद कामरान कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. अलमर भी पाकिस्तान जा चुका है. उसने लाहौर में अपने पिता का इलाज कराया था. आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की गई है.

गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2020 को कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर शहर के चौधरी मोहल्ला इलाके से पांच अवैध अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से पांच लाख रुपए से अधिक की रकम, भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, कटिहार, किशनगंज और कोलकाता समेत दूसरे इलाके के फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र बरामद किया था. पांच अफगानी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी. वहीं, कई अन्य अफगानी सालों से फर्जी नाम और पता पर कटिहार में रह रहे थे. इनमें से एक-दो आरोपियों ने तो पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में शादी तक रचा ली थी, जिससे कई बच्चे भी हैं.

कटिहार: फरार अवैध अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स को नामजद आरोपी मकान मालिक मोनाजिर की भी गिरफ्तारी का जिम्मा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार फरार अवैध अफगानी नागरिक अलमर के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आए हैं. उसकी गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण राज से पर्दा हट सकता है. गौरतलब है कि इस मामले के सात आरोपियों में से पांच की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज
कटिहार पुलिस ने फरार अवैध अफगानी नागरिक अलमर और मकान मालिक मोनाजिर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. सदर एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल टावर लोकेशन के साथ सीडीआर खंगाल रही है. इसके साथ ही बैंक से लेन-देन में ट्रांसफर अकाउंट होल्डर को भी तफ्तीश के लिए राडार पर लिया जा रहा है ताकि आरोपी को कानून के शिकंजे में लिया जा सके.

कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है कामरान
सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के दौरान आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आए हैं. जेल में बंद कामरान कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. अलमर भी पाकिस्तान जा चुका है. उसने लाहौर में अपने पिता का इलाज कराया था. आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की गई है.

गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2020 को कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर शहर के चौधरी मोहल्ला इलाके से पांच अवैध अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से पांच लाख रुपए से अधिक की रकम, भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, कटिहार, किशनगंज और कोलकाता समेत दूसरे इलाके के फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र बरामद किया था. पांच अफगानी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी. वहीं, कई अन्य अफगानी सालों से फर्जी नाम और पता पर कटिहार में रह रहे थे. इनमें से एक-दो आरोपियों ने तो पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में शादी तक रचा ली थी, जिससे कई बच्चे भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.