ETV Bharat / state

कारोबारियों की अच्छी पहल, 5 रुपए में गरीबों को दिला रहे हैं भोजन

कटिहार के कुछ दुकानदारों की जो अपने कमाई का कुछ हिस्सा अंशदान कर लोगों को भोजन कराते है. इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दलों की सहभागिता नहीं होती है.

कारोबारियों की पहल
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:46 AM IST

कटिहार: गरीबों की सेवा में अन्नपूर्णा रसोई काफिला की ओर से मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . इस आयोजन से गरीबों को काफी कम कीमत पर भोजन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 5 रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाती है.

कारोबारियों की पहल

कारोबारियों की पहल

दरअसल, मामूली रकम पर गरीबों को भरपेट भोजन की कोई सरकारी और गैर सरकारी पहल नहीं हैं. यह कोशिश है कटिहार के कुछ दुकानदारों की जो अपने कमाई का कुछ हिस्सा अंशदान कर लोगों को भोजन कराते है. इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दलों की सहभागिता नहीं होती है.

समाजसेवा का प्रयास

वहीं आयोजनकर्त्ता संजय अग्रवाल और प्रकाश चन्द्रवंशी बताते हैं कि यह महज समाजसेवा हैं. जिसमें कोशिश होती है कि गरीब व्यक्ति मामूली दाम पर भरपेट भोजन का आनन्द उठा सकें.

कटिहार: गरीबों की सेवा में अन्नपूर्णा रसोई काफिला की ओर से मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . इस आयोजन से गरीबों को काफी कम कीमत पर भोजन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 5 रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाती है.

कारोबारियों की पहल

कारोबारियों की पहल

दरअसल, मामूली रकम पर गरीबों को भरपेट भोजन की कोई सरकारी और गैर सरकारी पहल नहीं हैं. यह कोशिश है कटिहार के कुछ दुकानदारों की जो अपने कमाई का कुछ हिस्सा अंशदान कर लोगों को भोजन कराते है. इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दलों की सहभागिता नहीं होती है.

समाजसेवा का प्रयास

वहीं आयोजनकर्त्ता संजय अग्रवाल और प्रकाश चन्द्रवंशी बताते हैं कि यह महज समाजसेवा हैं. जिसमें कोशिश होती है कि गरीब व्यक्ति मामूली दाम पर भरपेट भोजन का आनन्द उठा सकें.

Intro:.....समाजसेवा की अनोखी मिसाल , पाँच रुपये में भरपेट थाल....। बिना मीडिया फ़्लैश के हर सप्ताह होता हैं गरीबों की सेवा का आयोजन जिसमें लोग छक कर करते हैं भोजन ....।


Body:यह दृश्य कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाके का हैं जहाँ अन्नपूर्णा रसोई काफिला पहुँचा है जो पाँच रुपये के मामूली रकम पर लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करा रहा हैं । दरअसल , मामूली रकम पर गरीबों को भरपेट भोजन की कोई सरकारी और गैर सरकारी पहल नहीं हैं और ना ही किसी नेता या सेठ - साहूकारों द्वारा फाइनेंस प्रोग्राम हैं बल्कि यह कोशिश हैं कटिहार के कुछ दुकानदारों की जो हर सफ्ताह अपने कमाई के अंशदान कर लोगों को भोजन का संकल्प लेते है । करीब आठ - दस लोग पैसे डोनेट कर अनाज खरीदते हैं और फिर एक गाड़ी का इंतजाम कर चावल , दाल और सब्जी उसपर रखते है और फिर किसी प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं । इस कार्यक्रम में ना तो किसी राजनीतिक दलों की सहभागिता होती हैं और ना ही मीडिया के कैमरे के फ्लैश के चमक ......भोजन वितरण के बाद चुपचाप सभी लोग अपने - अपने कामों में लग जातें हैं ....। आयोजनकर्ता संजय अग्रवाल और प्रकाश चन्द्रवंशी बताते हैं कि यह महज समाजसेवा हैं जिसमे कोशिश होती हैं कि यतीम व्यक्ति कम से कम मामूली रकम पर भरपेट भोजन का आनन्द उठावें.....।


Conclusion:रोजाना आसमान छूती महँगाई के बीच पाँच रुपये के रकम में एक शाम की भरपेट भोजन का इंतजाम मुश्किल ही नहीं बल्कि कठिन काम हैं लेकिन कटिहार के चन्द युवा व्यापारियों के आपसी सहयोग से लोगों को भरपेट भोजन कराने की पहल निश्चित ही सराहनीय कदम कहा जा सकता हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.