कटिहारः जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र में एक्साइज डिपार्टमेंट ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान एक महिला के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के जब्त करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महिला से शराब तस्करी में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार उत्पाद विभाग की एक टीम ने सब इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी के नेतृत्व में कोलासी चौक के पास निगरानी शुरू की. इस दौरान एक महिला सामान के साथ गाड़ी का इंतजार कर रही थी. छापेमारी टीम को नजदीक आता देख महिला अपना सामान छोड़ भागने लगी. इस दौरान उत्पाद विभाग के जवानों ने आरोपी महिला को दौड़ाकर पकड़ लिया.
![शराब बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:47:13:1621070233_bh-ktr-raj-01-wine-avb-bh-10009_15052021131247_1505f_1621064567_885.jpg)
ये भी पढ़ें- दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
“आरोपी महिला के पास से 78 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग की उससे पूछताछ कर रही है. ताकि तस्करी के नेटवर्क में शामिल लोगों का पता लगाया जा सके.” -सुषमा कुमारी, सब इंस्पेक्टर