ETV Bharat / state

Sankalp Yatra reached Katihar : मुकेश सहनी ने हाथ में गंगा जल लेकर दिलाई शपथ

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा (Mukesh Sahni Sankalp Yatra) पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान वे गुरुवार 12 अक्टूबर को कटिहार पहुंचे. यहां लोगों को हाथ में गंगा जल लेकर पार्टी को समर्थन देने की शपथ दिलाई. पढ़ें पूरी खबर..

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 10:28 PM IST

कटिहार में सभा को संबोधित करते मुकेश सहनी.
कटिहार में सभा को संबोधित करते मुकेश सहनी.

कटिहार: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में गुरुवार 12 अक्टूबर को कटिहार पहुंचे. यात्रा की शुरुआत कटिहार ओवर ब्रिज के पास से शुरू हुई. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज भी अन्य लोग जब ठंड के दिनों में रजाई के नीचे सोए रहते हैं तो निषाद का बच्चा ठंडे पानी में मछली मारने के लिए नदी में उतरता है.

इसे भी पढ़ेंः VIP Chief Mukesh Sahni की 'संकल्प यात्रा' भागलपुर पहुंची, लोगों ने शपथ लेकर किया निषाद आरक्षण का समर्थन

"आज अगर निषादों को आरक्षण मिल जाता तो निषाद के बच्चे भी डाक्टर, इंजीनियर बनते. आज सरकार मंदिर बनाने का काम कर रही है जबकि मंदिर बनाना समाज का काम है. सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनाना है."- मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री

हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंः मुकेश सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि निषादों में आज वोट की इतनी ताकत है कि वह अगर पीएम, सीएम बना सकता है तो हटा भी सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके. उन्होंने कहा कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम भी सुनेंगे. जो नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि अभी ही समय है जब हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें.

हाथ में जल लेकर संकल्प करवायाः मुकेश सहनी ने लोगों से सवाल किया कि आप ही बताइए कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मांग नाजायज है तो सरकार बता दे. इस दौरान सहनी ने लोगों के हाथ में गंगाजल देकर उनकी पार्टी वीआईपी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया. इसके बाद यह यात्रा बसतौल चौक समरामपुर होते हुए दुर्गा स्थान राजेंद्र ग्राम पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः Gaya News: 'गंगा की संतान है मल्लाह, मां गंगा ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने को किया प्रेरित'- मुकेश सहनी

इसे भी पढ़ेंः VIP Shapath : हाथ में गंगा जल लेकर मुकेश सहनी ने दिलाई शपथ.. कार्यकर्ता बोले- 'नहीं बेचेंगे अपना वोट'

कटिहार में सभा को संबोधित करते मुकेश सहनी.
कटिहार में सभा को संबोधित करते मुकेश सहनी.

कटिहार: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में गुरुवार 12 अक्टूबर को कटिहार पहुंचे. यात्रा की शुरुआत कटिहार ओवर ब्रिज के पास से शुरू हुई. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज भी अन्य लोग जब ठंड के दिनों में रजाई के नीचे सोए रहते हैं तो निषाद का बच्चा ठंडे पानी में मछली मारने के लिए नदी में उतरता है.

इसे भी पढ़ेंः VIP Chief Mukesh Sahni की 'संकल्प यात्रा' भागलपुर पहुंची, लोगों ने शपथ लेकर किया निषाद आरक्षण का समर्थन

"आज अगर निषादों को आरक्षण मिल जाता तो निषाद के बच्चे भी डाक्टर, इंजीनियर बनते. आज सरकार मंदिर बनाने का काम कर रही है जबकि मंदिर बनाना समाज का काम है. सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनाना है."- मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री

हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंः मुकेश सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि निषादों में आज वोट की इतनी ताकत है कि वह अगर पीएम, सीएम बना सकता है तो हटा भी सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके. उन्होंने कहा कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम भी सुनेंगे. जो नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि अभी ही समय है जब हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें.

हाथ में जल लेकर संकल्प करवायाः मुकेश सहनी ने लोगों से सवाल किया कि आप ही बताइए कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मांग नाजायज है तो सरकार बता दे. इस दौरान सहनी ने लोगों के हाथ में गंगाजल देकर उनकी पार्टी वीआईपी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया. इसके बाद यह यात्रा बसतौल चौक समरामपुर होते हुए दुर्गा स्थान राजेंद्र ग्राम पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः Gaya News: 'गंगा की संतान है मल्लाह, मां गंगा ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने को किया प्रेरित'- मुकेश सहनी

इसे भी पढ़ेंः VIP Shapath : हाथ में गंगा जल लेकर मुकेश सहनी ने दिलाई शपथ.. कार्यकर्ता बोले- 'नहीं बेचेंगे अपना वोट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.