ETV Bharat / state

पुल बनाने का वादा कर मिट्टी भरवा गए विधायक जी, सैलाब में फिर बह गई सड़क

कटिहार में दुर्गापुर पंचायत के गोविंदपुर ढलान के पास की सड़क सैलाब में बह गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी यह सड़क बाढ़ के कहर को झेल नहीं पाई थी. उसके बाद स्थानीय विधायक ने पुल बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन मिट्टी से ही भराई करवा दी. आलम ये है कि फिर से उसी सड़क को सैलाब बहा ले गई है.

कटिहार में सड़क कटी
कटिहार में सड़क कटी
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 1:19 PM IST

कटिहारः गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Flood In Ganga River) से कटिहार के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. अमदाबाद प्रखंड (Amdabad Block) के कई गांवों में पानी फैल जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, बाढ़ का पानी (Flood Water) हर पल नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है.

इसे भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी

बाढ़ की चपेट में आने से दुर्गापुर पंचायत के गोविंदपुर ढलान के पास सड़क कट गई है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर सड़क पहली बार नहीं कटी है. पिछले साल भी यह सड़क सैलाब में बह गई थी.

देखें वीडियो

"जिस जगह पर सड़क कटी है, वहां बीते साल भी सड़क बह गई थी. उस समय स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने लोगों को पुल बनाने का आश्वासन किया था, लेकिन किसी तरह मिट्टी से भरकर कामचलाऊ बना दिया. लोगों को इस सड़क के फिर से बह जाने की आशंका थी, और इस सैलाब में यह सड़क बह गई." -मो.असलम, ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

इसके बाद स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था, जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गई है. धान-मक्के की फसल से अब उम्मीद नहीं है.

सड़क बह जाने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है. दुर्गापुर, भवानीपुर और खट्टी पंचायत के दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों के सामने आने-जाने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीण बताते हैं कि जरूरी सामानों के लिए भी वे इसी रास्ते से बाहर निकलते थे, लेकिन अब यातायात बाधित होने से परेशानी दोगुनी हो गई है. अब नाव ही एकमात्र सहारा है.

जिले के कुर्सेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद सहित अन्य प्रखंड बाढ़ की जद में हैं. हजारों की आबादी बाढ़ की त्रासदी झेल रही है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है.

कटिहारः गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Flood In Ganga River) से कटिहार के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. अमदाबाद प्रखंड (Amdabad Block) के कई गांवों में पानी फैल जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, बाढ़ का पानी (Flood Water) हर पल नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है.

इसे भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी

बाढ़ की चपेट में आने से दुर्गापुर पंचायत के गोविंदपुर ढलान के पास सड़क कट गई है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर सड़क पहली बार नहीं कटी है. पिछले साल भी यह सड़क सैलाब में बह गई थी.

देखें वीडियो

"जिस जगह पर सड़क कटी है, वहां बीते साल भी सड़क बह गई थी. उस समय स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने लोगों को पुल बनाने का आश्वासन किया था, लेकिन किसी तरह मिट्टी से भरकर कामचलाऊ बना दिया. लोगों को इस सड़क के फिर से बह जाने की आशंका थी, और इस सैलाब में यह सड़क बह गई." -मो.असलम, ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

इसके बाद स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था, जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गई है. धान-मक्के की फसल से अब उम्मीद नहीं है.

सड़क बह जाने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है. दुर्गापुर, भवानीपुर और खट्टी पंचायत के दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों के सामने आने-जाने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीण बताते हैं कि जरूरी सामानों के लिए भी वे इसी रास्ते से बाहर निकलते थे, लेकिन अब यातायात बाधित होने से परेशानी दोगुनी हो गई है. अब नाव ही एकमात्र सहारा है.

जिले के कुर्सेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद सहित अन्य प्रखंड बाढ़ की जद में हैं. हजारों की आबादी बाढ़ की त्रासदी झेल रही है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.